Pro Kabaddi 2019: रेडिंग विभाग बन सकता है पटना की बड़ी कमजोरी,देखें टीम का विश्लेषण

Published on: Jul 13, 2019 5:49 pm IST|Updated on: Jul 17, 2019 11:01 am IST

Patna Pirates की टीम Pro Kabaddi की सबसे कामयाब टीम मानी जाती है। टीम ने इस प्रो कबड्ड़ी की ट्रॉफी को लगातार तीन दफा अपने नाम किया था। लेकिन पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। Patna छठे सीजन में पूरी तरह से Pardeep Narwal पर निर्भर नजर आई थी। जबकि टीम का डिफेंस भी काफी संघर्ष करते दिखाई दिया था। इस साल नीलामी में भी टीम ने रेडर से ज्यादा पैसा डिफेंस को मजबूत करने में लगाया।

 

रेडर बन सकते है टीम की कमजोरी

Patna Pirates की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। लगातार तीन बार चैंपियन रही Patna की टीम आखिरी सीजन प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही थी।

Patna Pirates का रेडिंग डिपार्टमेंट पिछले सीजन भी Pardeep Narwal के ईद गिर्द ही घूमता नजर आया था। इस दफा भी टीम ने नीलामी में रेडर पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च किया है।

अनुभवी रेडर के तौर पर टीम के पास Pardeep Narwal और Jang Kun Lee ही मौजूद हो। Jang Kun Lee का भी प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में PKL के 7वें सीजन में ये टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है।

 

यह भी पढ़े – Pro Kabbadi 2019: अनुभवी खिलाड़ियों पर खेला है तमिल थलाइवाज ने दांव,देखें टीम का पूरा विश्लेषण

सुरेंदर नाडा के आने से डिफेंस मजबूत

Patna की टीम ने सातवें सीजन की नीलामी में Surender Nada को टीम में शामिल करके मास्टर स्ट्रोक खेला है। Surender पिछले सीजन चोटिल होने के बाद पूरे सीजन नहीं खेले थे। Patna के डिफेंस में इस दफा काफी गहराई नजर आती है।

Jaideep,Jawahar Dagar, Mahendra Chaudhary जैसे दमादर डिफेंडर से किसी भी टीम के लिए पार पाना कतई आसान नहीं होगा। Patna की टीम को अगर चौथी बार Pro Kabbadi की ट्रॉफी को अपने नाम करना है तो यकीनन Surender Nada और Jaideep की जोड़ी को Pardeep Narwal के साथ मिलकर दमदार खेल दिखाना होगा।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=Qqlmv0qCYaw

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article