देखिए कैसे ब्रॉड आउट करने वाले हैं कोहली को टेस्ट सीरीज में

Published on: Jul 31, 2018 3:12 pm IST|Updated on: Jul 31, 2018 3:12 pm IST

इंग्लैंड के पास कोहली को हराने की योजनाएं है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बोर्ड ने कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच की प्रतिद्वंद्वीता पर सोमवार को बयान दिया. गौरतलब है कि इंग्लैंड और भारत की सीरीज बुधवार से शुरू हो रही है, यह पांच मुकाबलों की सीरीज है. जेम्स और कोहली दोनों ही अपनी अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं.

बत्तीस वर्षीय ब्रॉड अपनी चोटों से उबर कर वापसी करने वाले हैं. ब्रॉड ने कई योजनाएं बनाई है जिससे वे कोहली को आउट कर सकें, चूंकि कोहली टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं.

आईसीसी को एक इंटरव्यू में बताते हुए ब्रॉड ने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि केवल एक गेंदबाज इतने बड़े बल्लेबाज को टारगेट कर सकता है.”

अगर दोनों छोर से दबाव नहीं बनता तो उन्हे आउट करना मुश्किल है, दोनों एण्ड से दबाव बनाने पर वे गलतियां कर सकते हैं. अगर वे जेम्स की गेंदबाजी समझ गए और परवाही से खेलने लगे तब हमारे लिए मुश्किल हो सकती है.
हम दबाव को मैनेज करेंगे उन्होने कहा कि,” एक सम्पूर्ण गेंदबाजी विभाग के तौर पर, हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि, कोहली जैसे मुख्य खिलाड़ियों को आउट कर सकें. हम दबाव डालने की पूरी कोशिश करेंगे.”
पिछली बार भारत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा किया था. तब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. पांच मैच की सीरीज को भारत ने 3-1 से गवां दिया था.

कोहली का प्रदर्शन भी काफी खराब था, उन्होने पांच मैच में केवल 13.40 की औसत से 134 रन ही बनाए थे. दो बार तो ऐसा हुआ था कि कोहली शून्य पर आउट हुए हों.

मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ : ब्रॉड

तेज गेंदबाज ब्रॉड ने कहा कि वे पूरी तरह स्वस्थ है, और टेस्ट में रैंक एक हासिल कर चुकी टीम इंडिया को हराने के लिए पूरी तरह फिट हैं.

वे कहते हैं कि, ” मैं मैदान पर अपना शत प्रतिशत देने वाला हूँ.”

छह हफ्तों के अंतराल पर पांच मुकाबले खेले जाने हैं. ब्रॉड का मानना है कि गेंदबाजों को भी रोटेट करते रहना पड़ेगा, ताकि वे सफलतः गेंदबाजी कर सकें.
उन्होने कहा कि, ” हमने इस बारे में बात की है. अगर किसी को रोटेशन पॉलिसी के अंतर्गत टीम से निकलना पड़ा तो वह खिलाडी अगले मैच में फिर खेल सकेगा. इसका प्रदर्शन से कोई नाता नहीं, यह केवल आराम देने के लिए किया जायेगा.”

उन्होने आगे कहा कि, “यह किसी प्रकार की ड्रॉपिंग नहीं है, यह केवल टीम नीति का हिस्सा है. “

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

See how Broad plans to take down Kohli in the Test series

Published on: Jul 31, 2018 1:33 pm IST|Updated on: Jul 31, 2018 1:37 pm IST

ENGLAND HAVE GOT PLANS TO HALT KOHLI

England fast bowler Stuart Broad was seen on Monday emphasising on the head-to-head battle between Indian captain Virat Kohli and veteran bowler James Anderson ahead of the opening Test of the five-match series, starting on Wednesday at the Edgbaston cricket ground in Birmingham.

The 32-year-old bowler who is returning to action after recovering from an ankle injury revealed that England have plans to halt a leading player like Virat Kohli.

“I really don’t agree with the theory that one particular bowler can target a world-class batsman,” Broad was quoted as saying by the International Cricket Council (ICC) website.

You need to have that pressure at both ends against that sort of quality that when you commit mistakes. If he’s really able to understand Jimmy’s bowling tactics and play carefully and hits runs, you are taking away any advantage as a team.

WE’LL TRY HANDLE THE PRESSURE

“As a bowling department, we will try our best to make as hard as possible for all of their batsmen to score early runs, particularly a key player like Kohli. We have to try and create pressure that way,” he added.

The last time India toured England was in 2014 under the leadership of Mahendra Singh Dhoni. The Indian side lost the five-match Test series 3-1 after the first match ended in a draw.

Kohli played all the five matches in 2014 but managed just 134 runs in the series at an average of 13.40. There were two occasions when Kohli departed on a duck.

I AM COMPLETELY FIT: BROAD

Broad felt that he is back to full fitness ahead of the gruelling five-Test rubber against No.1-ranked India.
“I am going in 100 per cent fit and you can’t say that too often. It’s an exciting place to be,” he said.

With five matches to be played in six weeks, Broad also expected the bowlers to be rotated during the series so that the workload can be handled properly.

“There have already been small conversations about you shouldn’t be disheartened if you are left out for a Test match,” he said.

“It’s not a personal attack or dropping: it’s a management of your bowlers to make sure we give ourselves the best chance,” he concluded.

 

Like this article? For more sports news & best fantasy prediction, visit IndiaFantasy.com

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article