Published on: Nov 26, 2018 4:41 pm IST|Updated on: Nov 27, 2018 1:34 pm IST
NEUFC vs FCPC Match Prediction | Who Will win Today’s Match
Match Details
Venue: Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex
Time: 7:30 PM
Date: 27th Nov 2018
मंगलवार को इंडियन सुपर लीग के 41वें मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और एफसी पुणे सिटी की टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये मैच पुणे सिटी के घर में आयोजित होगा। लिहाजा, टीम से एक और जीत की उम्मीद फैंस को होगी। दरअसल, पिछले मैच में पुणे सिटी को जमशेदपुर एफसी के 2-1 की शानदार जीत मिली थी.
इस जीत से टीम का मनोबल जरूर ऊंचा हुआ है. ऑरेंज आर्मी का इस सीजन की ये पहली जीत थी. टीम ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक में जीत और पांच मुकाबलों में हार का मुँह देखना पड़ा है. दो मैच ड्रा में निकले हैं.
दूसरी ओर, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. इस टीम ने सात मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को चार मुकाबलों में जीत मिली है. लिहाजा, टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.
नॉर्थईस्ट ने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. ऐसे में ये मैच कहीं न कहीं एकतरफा साबित हो सकता है. ऐसे इसलिए क्योंकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने घर से बाहर तीन मुकाबले खेले हैं. और तीनों में टीम को जीत मिली है.
केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ चोट लगी थी. फिलहाल, ओकराह पूरी तरह से चोट से उबर नहीं सके हैं. ऐसे में इस मैच से वह बाहर ही रहेंगे।
दोनों टीमों के बीच अब तक आठ मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान एफसी पुणे सिटी को चार मुकाबलों में जीत मिली है. तीन मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने बाजी मारी है. तो एक मैच ड्रा साबित हुआ है. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला हुआ है. टक्कर का हुआ है.
FC Pune City :
Kamaljit Singh (GK), Gurtej Singh, Ashutosh Mehta, Matt Mills, Sahil Panwar, Adil Khan, Jonathan Vila, Marcelinho, Diego Carlos, Ashique Kuruniyan, Iain Hume
NorthEast United FC :
Pawan Kumar, Robert Lalthlamuana, Mislav Komorski, Reagan Singh, Mato Grgic, Jose Leudo, Rowllin Borges, Redeem Tlang, Lalthathanga Khawlhring, Federico Gallego, Bartholomew Ogbeche
गोलकीपर: पिछले मैच में मिली जीत से पुणे सिटी के गोलकीपर Vishal Kaith का हौसला जरूर बढ़ा है. लेकिन, पहली पसंद Kamaljit Singh ही होंगे.
फॉरवर्ड : B Ogbeche नॉर्थईस्ट की सफलता के पीछे खड़े हैं. टूर्नामेंट में अब तक वह सात गोल दाग चुके हैं. इसके अलावा I Hume पुणे की तरफ से फॉरवर्ड संभालेंगे.
मिडफील्ड : F Gallego ने इस सीजन मिडफील्ड में बेहतरीन काम किया है. उनके नाम चार असिस्ट दर्ज है. R Borges के योगदान को भी झुठलाया नहीं जा सकता. R Tlang एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं. जबकि पुणे की तरफ से A Kuruniyan और J V को टीम में चुना जा सकता है.
डिफेंस : R Singh, M Komorski नॉर्थईस्ट के बेहतरीन डिफेंडर हैं. जबकि Gurtej Singh पुणे की डिफेंस खेमा को संभालते हैं.
क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, बहुत जल्द संन्यास ले सकती हैं महिला क्रिकेट की ‘सचिन तेंदुलकर’