इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज़ को ले कर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Updated on: Jul 24, 2018 3:48 pm IST

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 1 अगस्त से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज़ को लेकर दिग्गजों की अलग अलग राय है। किसी की नज़र में भारतीय टीम मज़बूत है तो किसी की नज़र में इंग्लैंड का
पलड़ा भारी है। आंकड़े को भी देखें तो इंग्लैंड में मेज़बान टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। फिलहाल इसी कड़ी में एक औरपूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट सीरीज़ को ले कर भविष्यवाणी की है।
क्या है भविष्यवाणी ?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Alan Lamb ने 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ को लेकर एक अनुमान ज़ाहिर किया है।इसके अनुसार इस सीरीज़ में भारतीय टीम का दबदबा रहेगा और भारत सीरीज़ अपने नाम करने में कामयाब रहेगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से छपे बयान के अनुसार लम्ब ने कहा की पिछले कुछ समय से इंग्लैंड में बारिश नहीहुई है ऐसे में यहां की पिच स्पिनर को कुछ मदद करेगी और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के स्पिनर हावी होने
में देर नही लगाएंगे।
इंग्लैंड को है भारतीय स्पिनर से ख़तरा !
लम्ब ने कहा की इंग्लैंड की पिच अमूमन तेज़ गेंदबाज़ो को काफी मदद पहुंचाती है लेकिन इस बार परिस्तिथि बदलीहुई हो सकती है ऐसे में इंग्लैंड टीम को भी अपने अंतिक एकादश में 2 स्पिनर्स को जगह देनी चाहिए। भारतीय स्पिनर
के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की कुलदीप यादव ने T20 और वनडे सीरीज़ में खासा प्रभावित किया है। कुलदीपयादव की गेंदबाज़ी को जॉय रूट सहित कुछ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने समझा ज़रूर है फिर भी कुलदीप यादव को
टेस्ट में खेलते हुए देखना चाहता हूँ। कुलदीप के अलावा भारत की ओर से आर अश्विन को टीम में शामिल करने की वकालत की।
कुछ ऐसा हो सकता है नतीजा !
इंग्लैंड में खेले गए पिछले 9 मे से 7 टेस्ट भारत ने गंवाया है लेकिन लम्ब की भविष्यवाणी के अनुसार भारत इस टेस्ट
सीरीज़ में 3 – 1 से जीत दर्ज कर सकता है।
Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.
