IND VS AUS: कंगारूओं के खिलाफ इन चार भारतीय शेरों ने किया बेस्ट प्रदर्शन

Published on: Feb 20, 2019 6:42 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 12:10 pm IST

BCCI

भारतीय फैन्स के बीच हाल ही में एक मूवी रिलीज़ हुई, जिसका नाम है, GULLY BOY। उसका एक रैप “अपना टाइम आएगा” काफी फेमस हुआ। अब आप सोच रहे होने भला इसका क्रिकेट से कैसा कनेक्शन। दरअसल 90 के दशक में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करती और हारा करती थी।

तब यह गाना उस पर काफी फिट बैठता था कि अपना टाइम आएगा। ऐसे में अब लगता है टीम इंडिया का टाइम आ चुका है और कंगारूओं का टाइम जा चुका है। अपने घर में भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज़ हारने के बाद कंगारू टीम भारत की सरजमीं पर 2 टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने आयी है।

ऐसे में हम आपको बतायेंगे कि किन चार GULLY BOY खिलाड़ियों के चलते भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टाइम वापस आया है। इन चारों खिलाड़ियों ने मैदान में हमेशा ऑस्ट्रेलिया को मूंह तोड़ जवाब दिया है। आइये जानते है:-

शिखर धवन ( गब्बर )

Credit : BCCI Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू में बिना खाता खोले आउट होने वाले धवन ने अपने ससुराल देश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू भी किया। मोहाली में खेले गये इस टेस्ट मैच में धवन ने 174 गेंद में 187 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह टेस्ट डेब्यू में भारत की तरफ से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। धवन ने इसके बाद अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बरसायें हैं।

रोहित शर्मा ( हिटमैन )

Pic Credit: PTI

करियर के शुरुआत में रोहित शर्मा का फॉर्म लगातार ध्वनी तरंगो की तरह ऊपर नीचे रहा लेकिन जैसे ही टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उपर यानी सलामी बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा तबसे हिटमैन फिर कभी नीचे उतरे ही नहीं। ट्रॉफी 2013 से सलामी बल्लेबाज बने रोहित ने कई अर्धशतक बनाये लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे।

उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पहले उन्होंने 141 रनों की पारी खेली और उसी सीरीज के अंतिम मैच में उन्होंने 209 रन बनाये। यह वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीसरा दोहरा शतक था। इसके बाद रोहित दो और दोहरे शतक लगा चुके हैं।

कुलदीप यादव ( चाइनामैन )

Credit : BCCI Twitter

आईपीएल और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की ‘कुलचा’ टीम के सदस्य कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में डेब्यू का मौका मिला।

इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन अगले श्रीलंका दौरे में उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने ईडन गार्डन्स में खेले गये मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी। उसके बाद से टीम इंडिया का ये कुलचा विरोधी टीम को हजम नहीं हो रहा है।

केएल राहुल

getty image
Credit : BCCI Twitter

भारतीय टीम ने 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर केएल राहुल को डेब्यू का मौका दिया था। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद राहुल ने सिडनी में खेले गये दूसरे मैच में 110 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद राहुल भारतीय टीम का नियमित हिस्सा बन गये। उनके प्रदर्शन में लगातार उतार चढ़ाव रहा लेकिन वह अभी भी टीम में बने हुए हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article