AUS VS IND : तीसरे टी20 मैच में छाए किंग कोहली, बने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स
Updated on: Nov 26, 2018 11:28 am IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 164 रन बनाये.
टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने की चुनौती के लिए 165 रनों का टारगेट दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 28 रन बनाए जबकि विकेटकीपर एलेक्स केरी ने 27 रनों की पारी खेली. भारत के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले गये इस मैच के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं जिसने टीम इंडिया को जीत के पायदान तक पहुँचा दिया .
1. रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट करियर के एक हजार चौके पूरे कर लिए हैं. उन्होंने वनडे में 655 चौके, टेस्ट में 144 चौके व टी-20 क्रिकेट में 201 चौके लगा दिए हैं. और इस के साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में अपने 200 चौके पूरे कर लिए हैं.
2. कुलदीप यादव ने इस पूरी सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी की हैं. उन्होंने पूरी सीरीज में अपने 12 ओवर के दौरान 5.50 की इकॉनामी रेट से 66 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किये. उन्होंने इस सीरीज के दौरान कुल 34 बॉल डॉट की.
3. ऑस्ट्रेलिया की धरती में किसी स्पिनर द्वारा सबसे अच्छा गेंदबाजी रिकॉर्ड क्रुनाल पांड्या के नाम ही दर्ज हैं वहीं सबसे बुरा रिकॉर्ड भी क्रुनाल पांड्या के ही नाम हैं. उन्होंने इस मैच में जहां 36 रन देकर 4 विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया की धरती में सबसे अच्छा रिकॉर्ड बनाया हैं. वहीं उन्होंने ब्रिसबेन टी-20 में अपने 4 ओवर में 55 रन देकर सबसे बुरा रिकॉर्ड भी बनाया था.
4. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. मार्टिन गुप्टिल ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 463 रन बनाये हुए हैं, लेकिन कोहली ने टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया हैं.
विराट कोहली ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट मे 19 वां अर्धशतक लगाया हैं.विराट कोहली ने रनों के मामले में ब्रेंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया हैं. मैक्कुलम ने जहां टी-20 अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में 2140 रन बनाये हुए हैं. वहीं कोहली ने 2152 रन बना लिए हैं.
5. इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपने दो विकेट लगातार गेंदों में खोये. भारत के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत जहां लगातार गेंदों में आउट हुए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शार्ट और बेन मकडरमाट लगातार गेंदों में आउट हुए थे. ऋषभ पंत भारतीय टीम के पहले विकेटकीपर बने हैं. जो गोल्डन डक का शिकार बने हैं.