AFGH vs NZ Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 7, 2019 11:02 pm IST|Updated on: Jun 8, 2019 12:52 pm IST

AFGH vs NZ Dream11|अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड|AFGH vs NZ Match Preview

 

ICC Cricket World CUP 2019 के 13वें मुकाबले में शानदार फॉर्म में चल रही New Zealand की टीम का आमना सामना Afghanistan से होगा। New Zealand ने अपने शुरुआती दोनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि Afghanistan को दोनों ही मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम जहां अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वही, Afghanistan टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर करना चाहेगी।

 

न्यूजीलैंड शानदार लय में मौजूद

New Zealand की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने आखिरी मुकाबले में Bangladesh को धूल चटाई थी।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो अनुभवी बल्लेबाज Ross Taylor ने अकेले दम पर 91 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। जबकि कप्तान Kane Williamson ने 72 गेंदों में 40 रनों की जुझारु पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Matt Henry इस विश्व कप में दमदार लय में नजर आए है। वो अबतक 2 मैचों मे कुल 7 विकेट चटका चुके है। आखिरी मैच में उन्होने 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Trent Boult ने 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

 

 उलटफेर करने में सक्षम है अफगानिस्तान

Afghanistan ने बढिया क्रिकेट जरुर खेली है, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Mohammad Nabi इस विश्व कप में टीम के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होने महज 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Rashid Khan ने महज 17 रन देकर 2 बल्लेबाजों को चलता किया था।

हालांकि टीम के बल्लेबाजो ने दोनों ही मैचों में निराश किया है। साथ ही शहजाद के विश्व कप से बाहर हो जाने के चलते टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के खिलाफ टीम की ओर से सबसे अधिक 43 रन Najibullah Zadran ने बनाए थे।

 

Match Details

Venue – The Cooper Associates County Ground, Taunton

Date&Time – 8th July 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

Taunton की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। हालांकि पिछले काफी दिनों से यहां बारिश हो रही थी जिसके चलते पिच में मॉइस्चर होगा तो पहली गेंदबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिल सकता है।

 

AFGH vs NZ Team News

Mohammad Shahzad चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह Ikram Ali Khil को टीम में शामिल किया गया है।

Mujeeb ur Rahman ने पिछले मैच में महज 3 ओवर किए थे। उनका इस मैच में खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं है। उनकी जगह Aftab Alam को मौका मिल सकता है।

Henry Nicholls को फिट घोषित किया गया है। वो इस मैच में Jimmy Neesham की जगह खेल सकते है।

Tim Southee अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। वो इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।

 

AFGH vs NZ Playing 11

 

Afghanistan Playing 11

विकेटकीपर: M Shahzad

बल्लेबाज: H Zazai, R Shah, H Shahidi, N Jadran

ऑलराउंडर: G Naib, M Nabi,

गेंदबाज :  Rashid khan, D Zadran, Aftab Alam, (Doubt : Mujeeb ur Rahman)

 

 New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Tom Latham

बल्लेबाज – Martin Guptil, Kane Williamson, Ross Taylor, Colin Munro

ऑलराउंडर – Jimmy Neesham, C Grandhomme

गेंदबाज – Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry, M Santner

 

AFGH vs NZ SQUAD

Afghanistan Squad – Gulbadin Naib (captain), Mohammad Shahzad (wk), Noor Ali Zadran, Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Asghar Afghan, Hashmatullah Shahidi, Najibullah Zadran, Samiullah Shinwari, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Dawlat Zadran, Aftab Alam, Hamid Hassan, Mujeeb Ur Rahman

New Zealand Squad – Kane Williamson (c), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee (VC), Ross Taylor

 

यह भी पढ़े –  अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज

AFGH vs NZ Dream11 Team

Kane Williamson ने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 166 रन बनाए है। Bangladesh के खिलाफ उन्होने 40 रनों की पारी खेली थी।

Ross Taylor इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। आखिरी मैच में उन्होने 91 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी। जबकि पिछली पांच वनडे पारियों में 218 रन बना चुके है।

Martin Guptil ने पिछली पांच वनडे पारियों में कुल 362 रन बना चुके है। जबकि विश्व कप के दो मुकाबलों में वो अबतक 98 रन बना चुके है।

Matt Henry ने विश्व कप के अबतक दो मुकाबलों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए है। Bangladesh के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने 4 विकेट झटके थे।

Trent Boult ने पिछली पांच वनडे मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए है। जबकि विश्व कप के दो मैचों में वो 3 विकेट चटका चुके है।

Mohammad Nabi ने इस विश्व कप के दो मैचों में कुल 4 विकेट चटकाए है। जबकि उनके बल्ले से 18 रन निकले है। आखिरी मैच में उन्होने 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

Rashid Khan ने पिछले मैच में महज 17 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए थे। जबकि पिछले 5 वनडे मैचों में वो कुल 6 विकेट चटका चुके है।

Najibullah Zadran ने अबतक दो मैचों में कुल 94 रन बनाए है। जिसमे एक अर्धशतक भी शामिल है। उनका इस साल बल्लेबाजी का औसत लगभग 84 का रहा है।

 

 

 

देखे विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

https://www.youtube.com/watch?v=SDpuTM6jKfk

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article