AL vs PBCC Dream11 Hindi Prediction, ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग, Team News, Playing 11

Published on: Mar 20, 2019 11:50 pm IST|Updated on: Mar 20, 2019 1:18 pm IST

AL vs PBCC Dream11 Team|अबाहानी लिमिटेड बनाम प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब

AL vs PBCC Dream11|Who Will Win Today Match

Fatullah March 22 at 8:30 AM

 

 

AL vs PBCC Match Preview

पॉइंटस टेबल में सबसे ऊपर चल रही Abahani Limited की टीम टूर्नामेंट के 25वें मुकाबलें में दूसरे स्थान पर मौजूद Prime Bank Cricket Club से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमो का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक बेहद शानदार रहा है। Abahani Limited ने खेलें अपने चारों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि Prime Bank की टीम ने खेलें चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

 

अजेय रही है अबाहानी की टीम

Abahani Limited की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने चारों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपने विजयी अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। टीम ने अपने आखिरी मैच में Shinepukur Cricket Club क टीम को 5 विकेट से मात दी थी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में Wasim Jaffer ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। जबकि Najmul Hossain Shanto  ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था। वही, गेंदबाजी में Mosaddek Hossain ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी प्राइम बैंक

Prime Bank Cricket की टीम भी टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आयी है। टीम ने खेलें अबतक चार मैचों में से तीन में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। बारिश से प्रभावित अपने आखिरी मुकाबलें में टीम ने Sheikh Jamal को धूल चटाई थी।

टीम के कप्तान Anamul Haque टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में नजर आए है। पिछले मैच में Haque ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम के बडे स्कोर की नींव रखी थी। जबकि Easwaran ने भी जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

 

AL vs PBCC Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

AL vs PBCC Playing 11

 

Abahani Limited Playing 11

विकेटकीपर – Mohammad Mithun

बल्लेबाज – Soumya Sarkar, W Jaffer, Najmul Hossain Shanto, Sabbir Rahman

ऑलराउंडर -Mosaddek Hossain, M Shahriar

गेंदबाज – Mashrafe Mortaza, Sunzamul Islam, Rubel Hossain, Nazmul Islam

 

Prime Bank Cricket Club Playing 11

विकेटकीपर – Anamul Haque

बल्लेबाज – Rubel Mia, Abhimanyu Easwaran,  Zakir Hasan,

ऑलराउंडर – Alok Kapali, Abdur Razzak, Ariful Haque

गेंदबाज – Mohor Sheikh, Monir Hossain, Al Amin, Nahidul Islam

 

AL vs PBCC SQUAD

Abahani Limited Squad –  Mashrafe bin Mortaza, Mosaddek Hossain, Nazmul Hossain Shanto, Rubel Hossain, Jahurul Islam Omi, Delwar Hossain, Mehedi Hasan Miraz, Mohammad Mithun Mohammad Saifuddin, Ariful Hasan, Sabbir Rahman, Wasim Jaffer, Jahid Javed, Sunzamul Islam

Prime Bank Cricket Squad  – Anamul Haque, Rubel Mia, Sudip Chatterjee, Ariful Haque, Alok kapil, Abdur Razzak, Mohor Sheikh, Al-Amin Hossain, Nahidul Islam, Nazmul Hossain, Al Amin, Nazmul Hossain Milon.

यह भी पढ़े – IPL 2019: Sunrisers Hyderabad के तीन ऐसे खिलाड़ी जो टीम को दिलाएंगे 12वें सीजन का ख़िताब

 

AL vs PBCC Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Anamul Haque सबसे अच्छे विकल्प होगें। Haque ने पिछले दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में उन्होनें शतकीय पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Abhimanyu Easwaran, Rubel Mia, W Jaffer, Najmul Hossain Shanto, Sabbir Rahman सबसे अच्छे विकल्प होगें। Abhimanyu वने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Wasim Jaffer ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Mosaddek Hossain, Alok Kapali, Ariful Haque सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनो ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज –  गेदबाजी में Nazmul Islam, Mohor Sheikh, Mashrafe Mortaza, Rubel Hossain सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nazmul ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article