एशिया कप क्वालीफायर 2018 के दूसरे दिन Hong Kong की टीम Singapore के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट का 5वां मैच होगा। इन दोनो के बीच यह मुकाबला 30 अगस्त को Oval, Kuala Lumpur में खेला जाएगा। इस मुकाबले में Singapore की किशिश अपने बल्लेबाज़ी विभाग में सुधार कर टूर्नामेंट में आगे जाने की होगी।
टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में Hong kong की टीम का प्रदर्शन मेज़बान Malaysia के खिलाफ काफी ढीला रहा था। पहले मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने आई Hong kong की टीम का बल्लेबाज़ी विभाग बुरी तरह नाकाम साबित हुआ और पूरी टीम मात्र 161 रन पर निपट गयी थी।
Singapore की बात करें तो पहला मैच इस टीम के लिए बहुत ही बुरा साबित हुआ। टीम अपने इस प्रदर्शन की जितना जल्दी हो सके भुलाने की किशिश करेगी। इसका पहला मुकाबला UAE के खिलाफ थव जिसमें पहले इसके गेंदबाज़ो के फ्लॉप शो के कारण UAE 312 रन बनाने में कामयाब रहा था। 312 का पीछा करने आई Singapore की हालत काफी खराब रही और इसके केवल 3 बल्लेबाज़ दोहरे अंक में पहुंच पाए। टीम के 9 विकेट मात्र 50 रन पर गिर गए थे लेकिन अंतिम विकेट 47 रन जोड़ने में कामयाब हुई फिर भी टीम 97 रन पर ही ऑलआउट हो गयी।
HK VS SIN TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
HK VS SIN PLAYING 11
Hong Kong
विकेटकीपर: Scott Mckechnie
बल्लेबाज़ : Anshuman Rathe(c), Babar Hayat, Niakat Khan, Cameron McAuslan
ऑलराउंडर : Ehsan Shah, Kinchit Shah
गेंदबाज : Ehsan Nawaz, Nadeem Ahmed, Tanwir Afzal
Singapore
विकेटकीपर : Chetan Surywanshi(c)
बल्लेबाज़ : Anish Edward Paraam, Arjun Mutreja, Reeza Gaznavi, Sharan Kumar Swaminathan
ऑलराउंडर : Abhiraj Rajdeep Singh, Rohan Rangarajar
गेंदबाज : Amjad Mahboob, Aryaman Sunil, Manpreet Singh, Anantha Krishna
HK VS SIN DREAM 11 KEY PLAYERS
Hong Kong
•Babar Hayat
•Kinchit Shah
•Anshuman Rath
•Nadeem Ahmed
•Tanwir Afzal
Singapore
•Chetan Suryavanshi
•Arjun Mutreja
•Abhiraj Rajdeep Singh
•Amjad Mahboob
•Ananth Krishna
HK VS SIN DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।