LAN VS WOR DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट , पहला सेमीफाइनल TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Sep 14, 2018 2:42 pm IST|Updated on: Sep 14, 2018 2:42 pm IST

LAN vs WOR Dream11

लगभग 2 महीने तक चला इंग्लिश T20 ब्लास्ट अब अपने निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है जहां अब इस टूर्नामेंट की चार सर्वश्रेठ टीमें मुकाबले के लिए उतरेंगी। टूर्नामेंट के अंतिम यानी निर्णायक दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला और दूसरा मुकाबला सेमीफाइनल मुकाबला होगा जबकी अंतिम मुकाबले में जो की फाइनल मुकाबला होगा, दो टीमें टूर्नामेंट के ताज के लिए भिड़ेंगी।

ये तीनो मुकाबले 15 सितंबर को खेला जाएगा। पहले मुकाबले में Lancashire और Worcestershire की टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेंगी। इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा जबकि जितने वाली टीम का स्थान फाइनल में सुरक्षित हो जाएगा। ऐसे में इस करो या मरो वाले मुकाबले में दोनो टीमें अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा ताकि फ़ाइनल में जगह बना सके।

Lancashire की टीम ने क्वाटरफाइनल मुकाबले में Kent की टीम को 6 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई थी। जबकि Worcestershire की टीम ने सेमीफाइनल में पहुचने के लिए क्वाटरफाइनल मुकाबले में 5 विकेट की जीत दर्ज की थी। क्वाटरफाइनल मुकाबले में Worcestershire की ओर से Brett DOliveria ने 4 विकेट लिए थे जबकि Callum Ferguson ने 47 गेंद में 64 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

Lancashire की टीम फिलहाल काउंटी डिवीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में इस मुकाबले में इस टीम ल मनोबल काफी ऊंचा रहेगा और जिस तरह से इसने क्वाटर फाइनल में kent जैसी मज़बूत टीम का सफाया किया था ऐसे में इस टीम का मनोबल और भी ऊंचा हुआ होगा। दूसरी ओर Worcestershire के कप्तान Moeen Ali ने भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है तो इनसे भी उम्मीदें होंगी।

 

 

LAN VS WOR TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

LAN VS WOR PLAYING 11

संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।

 

LAN VS WOR DREAM 11 KEY PLAYERS

ड्रीम 11 KEY PLAYERS जानने के लिए जुड़े रहें।

 

 

LAN VS WOR DREAM 11 TEAM

ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article