NED vs SCO Dream11 Hindi Prediction, कुआदरांगुलर टी20 सीरीज, Team News, Playing 11

Published on: Feb 12, 2019 12:33 pm IST|Updated on: Feb 12, 2019 3:30 pm IST

NED vs SCO Dream11 Team|नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड

NED vs SCO Dream11|Who Will Win Today Match

Al Amarat February 13 at 10:45 AM

 

 

NED vs SCO Match Preview

Oman में बुधवार से Quadrangular t20 Series का आगाज होगा। इस सीरीज में चार टीमें हिस्सा ले रही है। Oman के अलावा Netherland, Scotland, Ireland तीन टीमें होगी, जो इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएंगी।

इस टूर्नामेंट में कुल छह मैच खेलें जाएंगें। टूर्नामेंट के पहले मुकाबलें में Netherland की टीम का सामना Scotland की टीम से होगा। दोनों ही टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी।

 

जीत से आगाज करना चाहेंगी स्कॉटलैंड

Scotland की बात की जाए तो टीम खेल के इस फॉर्मेंट में हमेशा से ही उलटेफर करने के लिए जानी जाती है। टीम की कप्तानी का भार Kyle Coetzer के कंधों पर होगा। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ाले तो Matthew Cross, George Munsey, कप्तान Kyle Coetzer जैसे दमदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते है।

वही, Richie Berrington के रुप में टीम के पास दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। गेंदबाजी में Mark Watt,Hamza Tahir Sharif जैसै शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है।

 

मजबूत नजर आती है नीदरलैंड

Netherland की टीम पिछले कुछ समय में काफी विकसित हुई है। Peter Seelaar इस सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगें। Stephan Myburgh, Ryan Doeschate जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई देती है।

Timm van Gugten, Paul Meekeren, Klaassen जैसे शानदार गेदबाजों के ऊपर टीम को शुरुआती विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वही, Pieter Seelaar, Doeschate बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अहम योगदान दे सकते है।

 

NED vs SCO Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NED vs SCO Playing 11

 

Netherlands Playing 11

विकेटकीपर -Scott Edwards

बल्लेबाज – Stephan Myburgh, Wesley Barresi,Max O’Dowd, Ben Cooper, (Doubt :Sikander Zulfiquar)

ऑलराउंडर – Ryan ten Doeschate, Pieter Seelaar, Roelof van der Merwe

गेंदबाज – Timm van der Gugten, Paul van Meekeren, (Doubt :Fred Klaassen, Shane Snater)

 

Scotland Playing 11

विकेटकीपर – Matthew Cross

बल्लेबाज – George Munsey, Kyle Coetzer, Calum MacLeod,

ऑलराउंडर – Richie Berrington, Michael Leask, (Doubt: Chris Greaves)

गेंदबाज – Mark Watt, Hamza Tahir, Safyaan Sharif, Ally Evans

 

NED vs SCO SQUAD

Netherlands Squad – Pieter Seelaar(c), Wesley Barresi, Ben Cooper, Fred Klaassen, Paul Van Meekeren, Stephan Myburgh, Max O’Dowd, Shane Snater, Roelof van der Merwe, Ryan ten Doeschate, Scott Edwards, Timm van der Gugten, Tobias Visee, Sikander Zulfiquar.

Scotland Squad – Kyle Coetzer(c), Calum MacLeod, George Munsey, Adrian Neil, Safyaan Sharif, Ruiadhri Smith, Hamza Tahir, Craig Wallace, Richie Berrington, Matthew Cross, Ally Evans, Chris Greaves, Michael Leask, Mark Watt.

 

NED vs SCO Dream11 Team

 

Netherland:

Netherland के लिए इस मैच में Pieter Seelaar, Ryan ten Doeschate, Roelof van der Merwe, Timm van der Gugten अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Ryan ten Doeschate बल्ले और गेंद दोनोे से अहम योगदान दे सकते है। वही, Gugten गेदबाजी में अपना छाप छोड़ सकते है।

 

Scotland:

Scotland के लिए इस मैच में Kyle Coetzer, Calum MacLeod, Richie Berrington, Matthew Cross अहम खिलाड़ी रोल अदा कर सकते है। Coetzer ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, MacLeod को खेल का यह फॉर्मेट बहुत रास आता है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article