PK-Y vs SL-Y Dream11 Hindi Prediction, चौथा वनडे मैच, Team News, Playing 11

Published on: May 31, 2019 11:55 pm IST|Updated on: Jun 1, 2019 7:11 pm IST

PK-Y vs SL-Y Dream11|पाकिस्तान अंडर 19 बनाम श्रीलंका अंडर 19|PK-Y vs SL-Y Match Preview

 

तीसरे एकदिवसीय मुकाबले मे शानदार जीत दर्ज करने वाली Pakistan U-19 की टीम सीरीज के चौथे वनडे मैच में Sri Lanka U-19 की टीम से भिड़ेंगी। पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच गंवाने के बाद अगले दोनों ही मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में इस मैच को जीतकर टीम सीरीज में अपनी अजेय बढ़त बनाना चाहेंगी। वही, Sri Lanka की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेंगी।

 पाकिस्तान ने की है जबर्दस्त  वापसी

Pakistan U-19 की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले दोनों ही वनडे मैचों में बेहद शानदार रहा है। तीसरे मैच में टीम के गेदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए Sri Lanka की पारी को महज 183 रनों पर समेट दिया था।

टीम की ओर से Akhtar Shah ने महज 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Mohammad Junaid ने 38 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

वही, बल्लेबाजी में Rohail Nazir ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। जबकि Qasim Akram ने 26 रनों का योगदान दिया था।

वापसी करना चाहेगी श्रीलंका

Sri Lanka की टीम आखिरी दोनों ही मुकाबलों में लय से भटकी नजर आई है। खासतौर पर टीम का बल्लेबाजों ने तीसरे मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज Kamil Mishara ही सबसे अधिक 73 रन बना सके थे। जबकि टीम के 6 बल्लेबाज ढहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे।

वही, गेंदबाजी में Dishan Madushanka ने 43 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Rohan Sanjaya ने भी दो विकेट झटके थे।

PK-Y vs SL-Y Team News

Sri Lanka की टीम ने अगले दो वनडे मैचों के लिए स्कावड का ऐलान किया है।

Navod Paranavitana, Mohammad Shamaz, Sonal Dinusha अगले दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं है।

Abhishek Kahduwarrachchi, Kavindu Wickramasinghe, Dunith Wellalage को टीम में शामिल किया गया है।

Sri Lanka की टीम Sandun Mendis की जगह C Wijesinghe को वापिस मौका दे सकती है।

बाकी दो वनडे मैचों में टीम की कप्तानी Kamil Mishara  करेंगे।

Pakistan की टीम ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम अपने प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड नहीं करना चाहेंगी।

 

PK-Y vs SL-Y Playing 11

Pakistan U-19 Playing 11

Rohail Nazir (c & wk), Mohammad Taha, Saim Ayub, Akhtar Shah, Haider Ali, Mohammad Junaid, , Niaz Khan, Qasim Akram, Shiraj Khan, Abbas Afridi

Sri Lanka Playing 11

Nipun Dananjaya (c), Kamil Mishara (wk), Rohan Sanjaya, Avishka Tharindu, Chamindu Wijesinghe, Sudeera Thilakaratne, Dilshan Madushanka, , Ashian Daniel, Dunith Wellalage , Naveen Fernando

PK-Y vs SL-Y SQUAD

Pakistan U-19 Squad –  Rohail Nazir (captain, wicket-keeper), Mohammad Taha (vice-captain), Abbas Afridi, Akhtar Shah, Basit Ali, Haider Ali, Khayyam Khan (wicket-keeper), Mohammad Haris, Mohammad Junaid, Mohammad Wasim, Niaz Khan, Saim Ayub, Shiraz Khan, Suleman Shafqat, Qasim Akram.

Sri Lanka U-19 Squad – Kamil Mishara(c), Nipun Dananjaya, Abhiskek Kahduwarrachchi, Kavindu Wickramasinghe, Avishka Tharindu, Dunith Wellalage,Kavindu Nadeeshan, Chamindu Wijesinghe, Rohan Sanjaya, Pawan Rasthnayke, Ravindu Rasthantha, Naveen Fernando, Raveen De Sliva, Sandun Mendis, Dilshan Madushanka.

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: हर थ्रो को अचूक बनाने के लिए अलग तरीके की तैयारी कर रही टीम इंडिया, देखें वीडियो

PK-Y vs SL-Y Dream11 Team

 

Rohan Nazir इस सीरीज में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वो तीन मैचों में अबतक कुल 70 की औसत से 210 रन कूट चुके है। आखिरी मैच में भी उन्होने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Haider Ali ने अबतक खेले 3 मैचों में कुल 116 रन बनाए है। पहले दो मैचों में उन्होने अर्धशतक जड़ा है।

Akhtar Shah ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे।

Mohammad Junaid ने इस सीरीज में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है। जबकि बल्ले से वो कुल 41 रन बना चुके है।

Mohammad Taha ने अबतक तीन मैचों में कुल 68 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होने 3 विकेट अपने नाम किए है।

Kamil Mishara ने इस सीरीज में बढिया बल्लेबाजी की है। वो अबतक इस सीरीज में 3 मैचों में कुल 147 रन बना चुके है। पिछले मैच में भी उन्होने 73 रनों की पारी खेली थी।

Dishan Madushanka ने टीम की तरफ से इस सीरीज के 3 मैचों में सबसे ज्यादा कुल 5 विकेट अपने नाम किए है।

 

 

देखे वर्ल्ड कप पर हमारी खास पेशकश….

https://www.youtube.com/watch?v=3PLlv99BEeM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article