VID vs MUM Dream 11 रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 29, 2018 12:21 pm IST|Updated on: Jan 29, 2019 3:00 pm IST

VID vs MUM Dream 11 Team | विदर्भ बनाम मुंबई, रणजी ट्रॉफी 2018-19

VID vs MUM Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Ranji Trophy 2018-19

Venue:Vidarbha Cricket Association Ground, Nagpur

Time-Table: 30 Dec-2 Jan 2018, 9:30 AM IST

 

VID vs MUM Match Preview

रणजी ट्रॉफी में कल मुंबई और विदर्भ के बीच मैच खेला जाएगा. विदर्भ की टीम अपने होम ग्राउंड में ये मैच खेलने वाली है. अंक तालिका में तीसरे नम्बर पर काबिज विदर्भ की टीम धीरे-धीरे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कदम बढ़ा रही है. तो वहीं, मुंबई की हालत इस समय बेहद खस्ता है.

 

मुंबई सेमीफाइनल की रेस से बाहर?

41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई टीम को इस सीजन एक भी जीत नहीं मिली है. टीम ने छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एक हार और पांच मैच बेनतीजा निकला है. हालांकि, खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, कहीं न कहीं उसे रिजल्ट में बदलने में नाकामयाब रहे हैं.

 

लाढ-शिवम दुबे ने बचाई है लाज

मुंबई की तरफ से कप्तान सिद्देश लाढ ने सबसे ज्यादा 643 रन बनाए हैं. जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे भी 567 रन बना चुके हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम को बल्लेबाजी में मजबूती मिली है. चार पारियों में श्रेयस अय्यर लगभग 300 रन बना चुके हैं.

 

गेंदबाजी परेशानी का सबब

टीम की गेंदबाजी थोड़ी खराब है. शिवम दुबे के अलावा किसी भी गेंदबाज ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है. धवन कुलकर्णी फॉर्म की तलाश में अब भी हैं. उन्हें इस मैच में आराम दिया है. और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है.

 

डिफेंडिंग चैंपियन के क्या कहने!

उधर, विदर्भ टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वसीम जाफर, फैज फजल, अक्षय वाडकर और आदित्य सरवटे ने टीम की जीत की नींव रखी है. विदर्भ के सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया है. और यही टीम की ताकत है. कप्तान फैज फजल ने 10 पारियों में 612 रन बनाए हैं.

जबकि वसीम जाफर ने पिछले मैच में ही शतक ठोका है. विकेटकीपर अक्षय वाडकर भी अब तक 575 रन बना चुके हैं. उधर, गेंदबाजी में आदित्य सरवटे ने 28 विकेट तो ललित यादव ने 19 विकेट चटकाए हैं. वखारे के नाम भी 15 विकेट अब तक दर्ज है.

 

VID vs MUM team News

Dhawal Kulkarni को इस मैच में आराम दिया गया है.

Shardul Thakur की टीम में वापसी हुई है.

Tushar Deshpande भी इस मैच में खेलते नजर आएँगे.

 

VID vs MUM Squad

Vidarbha :

Faiz Fazal(c), Atharwa Taide, Wasim Jaffer, Ganesh Satish, Akshay Wakhare, Akshay Wadkar(w), Akshay Karnewar, Mohit Kale, Aditya Sarwate, Rajneesh Gurbani, Lalit M Yadav, Sanjay Ramaswamy, Aditya Thakare, Shrikant Wagh, Apoorv Wankhade, Siddhesh Wath, Darshan Nalkande, Ravi Jangid, Yash Thakur

Mumbai :

Siddhesh Lad (Captain), Shreyas Iyer, Aditya Tare, Shardul Thakur, Shivam Dube, Jay Bista, Vikrant Auti,Shubham Ranjane, Eknath Kerkar, Karsh Kothari, Dhrumil Matkar, Tanush Kotian, Minad Manjrekar, Tushar Deshpande, Royston Dias.

 

VID vs MUM Playing 11

Mumbai 

विकेटकीपर : Aditya Tare

बल्लेबाज : Siddhesh Lad (c), Shreyas Iyer, Jay Gokul Bista,

ऑलराउंडर : Shivam Dubey, Shubham Ranjane (Doubt : Tanush Kotian)

गेंदबाज : Royston Dias, Akash Parkar, S Thakur and T Deshpande ( Doubt : M Manjrekar, V Auti)

 

Vidarbha

विकेटकीपर : Akshay Wadkar

बल्लेबाज : Faiz Fazal (c),Wasim Jaffer, Atharwa Taide,Ganesh Satish

ऑलराउंडर : Aditya Sarwate, Akshay Karnewar, Mohit Kale

गेंदबाज : Lalit M Yadav, Akshay Wakhare, Rajneesh Gurbani,

 

VID vs MUM Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Wadkar गजब फॉर्म में हैं. अब तक 575 रन बना चुके हैं. A Tare बिना शक के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन, उनका फॉर्म फ़िलहाल खराब है.

बल्लेबाज : मुंबई के सलामी बल्लेबाज J Bista अपने फॉर्म में लौट चुके हैं. पिछले मैच में उन्होंने शतक भी बनाया था. जय बिस्टा अब तक 10 पारियों में 310 रन जोड़ चुके हैं. W Jaffer भले ही 40 की दहलीज को पार कर चुके हों. लेकिन, उनका बल्ला खामोश नहीं हुआ है.

जाफर ने इस सीजन 9 पारियों में 487 रन बनाए हैं. जबकि विदर्भ के कप्तान F Fazal के बल्ले से 612 रन निकले हैं. S Lad भी मुंबई की तरफ से लगातार रन बना रहे हैं. लाढ के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा 643 रन है. S Iyer को भी आप टीम में रख सकते हैं. चार पारियों में श्रेयस अय्यर ने 297 रन बनाए हैं.

ऑलराउंडर : A Sarwate विदर्भ के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. विदर्भ की तरफ से 28 विकेट ले चुके हैं. Shivam Dubey ने 567 रन बनाने के अलावा 21 विकेट भी चटकाए हैं. S Ranjane बेस्ट विकल्प हैं.

गेंदबाज : R dias मुंबई के लिए इस सीजन 13 विकेट ले चुके हैं. विदर्भ की तरफ से आप L yadav ने 19 विकेट तो A Wakhare ने 15 विकेट चटकाए हैं.

HB-W vs BH-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction , Team Preview

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article