SA vs SL 3rd ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

Published on: Mar 9, 2019 6:14 pm IST|Updated on: Mar 9, 2019 6:18 pm IST

credit-SUPERSPORT

विश्वकप 2019 से पहले जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी अंतिम सीरीज़ खेल रहे है. वही दूसरी तरफ साउथ अफ़्रीकी धरती पर भी श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज़ जारी है. हालाँकि पहले दो मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. जबकि सीरीज़ का तीसरा वनडे डरबन में 10 मार्च को खेला जायेगा.

ऐसे में तीसरे वनडे में श्रीलंका की टीम वापसी करके सीरीज़ को बचाना चाहेगी. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी. हालाँकि श्रीलंका की बल्लेबाज़ी अभी तक काफी खराब रही है. वही, गेंदबाजी ने थोडा दम जरूर दिखाया है.

इस तरह हम आपको Durban में खेलें जाने वाले तीसरे वनडे से पहले तीन ऐसे मैच विनर खिलाड़ियों के बारें में बतायेंगे जो आपकी Dream 11 टीम का हिस्सा बन आपके Fantasy अंक को बढ़ा सकते है.

1.) कगिसो रबाड़ा:-  साउथ अफ्रीका की तरफ से Kagiso Rabada ने इस सीरीज़ में कहर बरपाती हुए गेंदबाजी की है. जिसके चलते अभी तक खेल गये 2 मैचों में वो 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

credit-SUPERSPORT
credit-SUPERSPORT

इस तरह इसमें कोइ शक नहीं है की डरबन की तेज़ पिच उनकी गेंदबाजी में पैनापन नहीं होगा. इसलिए आप अपनी Dream 11 टीम में रबाड़ा को भी शामिल कर सकते है.

2.) फाफ डू प्लेसिस:- साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ इस समय गजब फॉर्म में चल रहे है. पहले वनडे मैच में 112 रन तो दूसरे मैच में उन्होंने 57 रनों की काफी अहम पारी खेली.

credit- Gettyimage
credit- Gettyimage

जिसके चलते उनको अपनी Dream 11 टीम में बिना सोचे समझे आपको शामिल कर लेना चाहिए. क्योंकि फाफ की खतरनाक फॉर्म जारी रहने वाली है.

3.) क्विंटन डी कॉक:- साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ Quinton de Kock इस समय खतरनाक फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने भी पहले मैच में 81 तो दूसरे मैच में भी श्रीलंकाई गेंदबाजों को छकाते हुए 94 रनों की शानदार पारी खेली.

credit-SUPERSPORT
credit-SUPERSPORT

ऐसे में इनको भी तीसरे वनडे के लिए Dream 11 टीम में शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article