BN-Y vs EN-Y Dream11 दूसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 30, 2019 11:08 am IST|Updated on: Jan 30, 2019 3:38 pm IST

BN-Y vs EN-Y Dream Team|बांग्लादेश अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19

BN-Y vs EN-Y Dream11|Who Will Win Today Match

Cox’s Bazar January 31 at 8:30 AM

 

 

 BN-Y vs EN-Y Match Preview

 

पहले एकदिवसीय मुकाबलें में शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Bangladesh U-19 की टीम सीरीज के दूसरे वनडे में England U-19 से भिडेंगी। पहले एकदिवसीय मैच में Bangladesh ने England की टीम को 5 विकेट से मात दी थी।

वही, एकमात्र टी20 मुकाबलें में भी England की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में England की टीम इस मुकाबलें में दौरे की पहली जीत की तलाश में होगी। जबकि Bangladesh की टीम जीत की लय को कायम रखना चाहेगी।

 

सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी बांग्लादेश की टीम

Bangladesh U-19 की टीम का प्रदर्शन सीरीज के पहले मुकाबलें में बेहद शानदार रहा था। टीम के गेंदबाजों ने जहां England की टीम को महज 209 रनों पर रोक दिया था। वही, टीम के बल्लेबाजों ने भी  जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को 5 विकेट आसान जीत दिलाई थी। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।

पहले मुकाबलें में Parvez Hossain Emon  और Prantik Nawarose ने बेहद शानदार पारी खेली थी। वही, Tanzim Hasasn Sakib ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।

 

इ्ंग्लैंड को पहली जीत की तलाश

England U-19 की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टीम के बल्लेबाजों ने टी20 और पहले एकदिवसीय मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। Jamie Smith, Charlesworth, Cox अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए है।

वही, England की गेंदबाजी भी पहले एकदिवसीय मैच में वो धार नजर नहीं आयी है। टीम के गेंदबाज टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाने में नाकामयाब रहे है।

 

BN-Y vs EN-Y Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BN-Y vs EN-Y Playing 11

 

Bangladesh U-19 Playing 11

विकेटकीपर : Akbar Ali

बल्लेबाज : Shamim Hossain, Tanzid Hasan, M Parvez hossain, Ashraful Islam Siam, Prantik Nawrose

ऑलराउंडर : Mahmudul Hasan, Rishad Hossain,

गेंदबाज : Mrittunjoy Chowdhury,  Tanzim Hasan Sakib, Rakibul Hasan

 

England U-19 Playing 11

विकेटकीपर : J Cox

बल्लेबाज : Tom Lmmonby, J Smith, Will Smeed,

ऑलराउंडर : Kasey Aldrige, Lewis Goldsworthy,  G Hill

गेंदबाज : Adam Finch, Hamidullah Qadri, Luke Hollman

 

BN-Y vs EN-Y SQUAD

Bangladesh U-19  Squad –  Minhazur Rahman, Ruhel Ahmed, Mohammad Shahin Alom, Shahadat Hossain, Asadullah Galib, Amite Hasan, Mujakkir Hussain, Shamim Hossain. Tanzid Hasan, M Prantik Nawroz, Asadullah Galib, M Chowdhury, Rishad Hossain, Sajid Hossain, M Parvez Hossain, Rakibul Hasan, Tanzim Hasam Sakib, A Islam Siam, F Rabbi, Mahmudul Hasan, Akbar Ali.

England U-19 Squad – Kasey Aldridge, Ben Charlesworth, George Balderson, Adam Finch, Jordan Cox, Lewis Goldsworthy, George Hill, Luke Hollman, Hamidullah Qadri, Tom Lammonby, Dominic Leech, Will Smeed, Jamie Smith, Jack Morley, Dan Mousley

 

यह भी पढें –  निर्णायक वनडे से पहले दक्षिण अफीका की टीम में हुई इस हरफनमौला ऑलराउंडर की वापसी

 

BN-Y vs EN-Y Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Akbar Ali अच्छे विकल्प होगें। Akbar Ali बीच के ओवरों मेंं अच्छी बल्लेबाजी कर सकते है। ऐसे में वो बेस्ट चॉइस होगें।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में  M Prantik Nawroz, M Parvez Hossain, Tom Lmmonby, J Smith सबसे अच्छे विकल्प होगें। Parvez Hossain ने पहले वनडे में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी। वही, Prantik ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Lewis Goldworthy, Mahmudul Hasan सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगें। Golworthy ने पिछले मैच मेें शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Mahmudul ने भी अच्छी पारी खेली थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Tanzim Hasan Sakib, Rakibul Hasan, Adam Finch, Luke Hollman सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tanzim Hasan ने पिछले मैच में शानदार तीन विकेट अपने नाम किए थे। वही, Hollman ने गेंद के साथ बल्ले से भी योगदान दिया था।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article