COL vs GAL Dream11 Hindi Prediction, सुपर प्रोविंशियल वनडे टूर्नामेंट, Team News,Playing 11

Published on: Apr 7, 2019 12:49 pm IST|Updated on: Apr 7, 2019 12:49 pm IST

COL vs GAL Dream11 Team|कोलंबो बनाम गाले|COL vs GAL Match Preview

 

श्रीलंका में खेली जा रही Super Provincial Oneday टूर्नामेंट के 6वें मुकाबलें में Colomba की टीम का आमना सामना Galle से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। Colombo ने जहां अपने आखिरी मैच में Kandy की टीम को मात दी थी। वही, Galle की टीम ने Dambulla को पिछले मैच में 76 रनों से हराया था। ऐसे में दोनो ही टीमें अपनी विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

 

गाले शानदार लय में मौजूद

Galle की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Dambulla को 76 रनों से मात दी थी। जबकि पहले मैच में टीम ने Kandy की टीम को 156 रनों से हराया था।

टीम की बल्लेबाज पर नजर डालें तो पिछले मैच में Lahiru Thirmanne और Dhananjaya de Silva ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. जबकि मिडिल ऑर्डर में Milind Siriwardana ने भी बल्ले से अहम योगादान दिया था।

वही गेंदबाजी में कप्तान Lasith Malinga एक बार फिर काफी किफायती साबित हुए थें। जबकि Dhammika Prasad ने बढिया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

कोलंबो ने किया है दमदार प्रदर्शन

Colombo ने अपने आखिरी मैच में Kandy की टीम को बारिश से प्रभावित मैच में तीन रन से मात दी थी। जबकि पहले मैच में टीम ने Dambulla को धूल चटाई थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Shehan Jayasuriya ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Angelo Perera ने भी 84 रनों की दमदार पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Sekkuge Prasanna ने बेहद शानदार गेदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Lakmal और Shehan Jayasuriya ने किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

Match Details

Venue -Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele

Date&Time – 8th April, 9:45 AM

 

COL vs GAL Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

COL vs GAL Playing 11

 

Colombo Playing 11

विकेटकीपर – Dinesh Chandimal

बल्लेबाज – Upul Tharanga, Avishka Fernando, Angelo Perera, C Silva

ऑलराउंडर -Kamidu Mendis, Chamika Karunaratne, S Jayasuriya

गेंदबाज – S Prasanna, Suranga Lakmal, Asitha Fernando

 

 Galle Playing 11

विकेटकीपर -Minod Bhanuka

बल्लेबाज – Lahiru Thirimanne, Kusal Mendis, M Siriwardena, S Werrakkody

ऑलराउंडर -D d Silva, W Hasaranga, Shammu Ashan

गेंदबाज – Lasith Malinga, Dushmantha Chameera,  Dhammika Prasad

 

COL vs GAL SQUAD

Colombo Squad – Dinesh Chandimal (Captain), Upul Tharanga (Vice-Captain), Avishka Fernando, Angelo Perera, Ashan Priyanjan, Kamindu Mendis, Seekkuge Prasanna, Akila Dananjaya, Suranga Lakmal, Asitha Fernando, Chamika Karunaratne, Chamara Silva, Mohammed Shiraz, Shehan Jayasuriya, Vishva Chaturanga, Nipun Dananjaya, Kalana Perera, Tharindu Rathnayke, Nipun Ransika, Hashan Dumindu, Hasitha Boyagoda.

Galle Squad – Lasith Malinga (Captain), Lahiru Thirimanne (Vice-Captain), Kusal Mendis, Sandun Weerakkody, Mahela Udawatte, Minod Bhanuka, Dhananjaya De Silva, Milinda Siriwardena, Nishan Peiris, Chamikara Edirisinghe, Dushmantha Chameera, Lahiru Madushanka, Sammu Ashan, Shehan Madushanka, Wanindu Hasaranga, Nipun Karunanyake, Kamil Mishara, Nisola Tharaka, Maheesh Theekshana, Binura Fernando, Dhammika Prasad, Thikshila De Silva

 

यह भी पढ़े –  RR vs KKR IPL 2019 preview: Can pumped up Rajasthan withstand Russell storm?

COL vs GAL Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dinesh Chandimal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chandimal ने पिछले मैच रंग में नजर आए थें। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगादन दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Lahiru Thirimanne, Kusal Mendis, Avishka Fernando, Angelo Perera सबसे अच्छे विकल्प होगें। Angelo Perera ने पिछले मैच में शानदार 84 रनों की पारी खेली थी। जबकि Lahiru Thirimanne ने आखिरी मैच में 82 रनों की बढिया पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर D d Silva, S Jayasuriya सबसे अच्छे विकल्प होगें।  Dhananjaya de Silva ने पिछले मैच में शानदार 89 रनों की पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में उन्होने तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Lasith Malinga, Dhammika Prasad, Suranga Lakmal सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Malinga ने दोनों ही मैचों में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Dhammika Prasad ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article