ENG vs IND Dream11 Hindi Prediction वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 29, 2019 9:13 pm IST|Updated on: Jun 30, 2019 12:28 pm IST

ENG vs IND Dream11|इंग्लैंड बनाम भारत|ENG vs IND Match Preview

ICC Cricket World Cup 2019 के 38वें मैच में England की टीम का आमना सामना India से होगा। इंग्लैंड को सेमीफाइनल क दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वही, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना दावा मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में एक इन दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

 

भारत जीत के विजयरथ पर सवार

India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप मे बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने खेले 6 मैचों में से पांच मैचों में शानदार जीत दर्ज की है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो विंडीज के खिलाफ कप्तान Kohli ने 82 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी। जबकि सलामी बल्लेबाज Lokesh Rahul ने 48 रनों का योगदान दिया था। वही, मिडिल ऑर्डर में MS Dhoni ने 61 गेंदो में 56 रनों की जुझारु पारी खेली थी।

गेंदबाजी में Mohammad Shami ने लगातार दो मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। विंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में Shami ने महज 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि यॉर्कर स्पेशलिस्ट Bumrah ने 6 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।

 

इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिती

England की हालत इस समय बेहद खस्ता है, टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दोनों ही मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो आखिरी मैच में Ben Stokes को छोडकर अन्य बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया था। Stokes ने 115 गेंदों में 89 रन बनाए थे।

वही, गेंदबाजी में Chris Woakes ने 10 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Jofra Archer ने 56 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

 

Match Details

Venue – Edgbaston, Birmingham

Date&Time – 30th June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

Edgbaston की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन पिछले मैच में पिच काफी स्लो खेली थी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा था। जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरो में काफी मदद मिली थी।

 

ENG vs IND Team News

Jason Roy ने प्रैक्टिस की थी। लेकिन टीम मैनजमेंट उनके खेलने को लेकर फैसला मैच से पहले लेगी।

तेज गेंदबाज Jofra Archer और Adil Rashid कि फिटनेस पर भी सवाल है। Rashid को दांए कंधे में दिक्कत है।

Vijay Shankar की जगह भारतीय टीम Rishabh Pant को मौका दे सकती है। हालांकि इसके  चांस बेहद कम है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

ENG vs IND Playing 11

 

England Playing 11

विकेटकीपर: J Buttler

बल्लेबाज: J Bairstow, E Morgan, J Root, James Vince/Jason Roy

ऑलराउंडर: B Stokes, Moeen Ali

गेंदबाज: C Woakes, J Archer, A Rashid, M Wood

 

India Playing 11

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: Rohit Sharma, Lokesh Rahul, V Kohli,

ऑलराउंडर : K Jadhav, Hardik Pandya, Vijay Shankar

गेंदबाज : J Bumrah Y Chahal, M Shami, K Yadav

 

ENG vs IND SQUAD

England Squad – Eoin Morgan (captain), Moeen Ali, Jonny Bairstow, Jos Buttler, Tom Curran, Liam Plunkett, Adil Rashid, Joe Root, Jason Roy, Ben Stokes, Chris Woakes, Mark Wood, Jofra Archer, James Vince, Liam Dawson

India Squad – Virat Kohli (captain), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MS Dhoni (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami

 

यह भी पढ़े –  CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ इस जर्सी में नजर आएंगी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने शेयर की सोशल मीडिया पर तस्वीरें

 

ENG vs IND Dream11 Team

Virat Kohli ने इंग्लैंड के खिलाफ 29 पारियों में 44 की औसत से कुल 1112 रन बनाए है। जिसमे 3 शतकीय पारी शामिल है।

Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 पारियों में 44 की औसत से 352 रन बनाए है। इस विश्व कप में अबतक वो 5 मैचों में 84 की औसत से 338 रन बना चुके है।

MS Dhoni ने इंग्लैंड के खिलाफ 43 पारियों में 45 की औसत से 1504 रन बनाए है। पिछले मैच में उन्होने 61 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली थी।

Jasprit Bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 3 मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए है।

Kuldeep Yadav ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनमी 4.93 का रहा है।

Joe Root ने भारत के खिलाफ 17 मैचों की 15 पारियों में कुल 57 की औसत से कुल 684 रन बनाए है।

Eoin Morgan ने भारत के खिलाफ 19 मैचों की 17 पारियों में 36 की औसत से कुल 546 रन बनाए है।

Ben Stokes ने भारत के खिलाफ 13 मैचों की 10 पारियों में 32 की औसत से कुल 260 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट चटकाए है।

Chris Woakes ने भारत के खिलाफ 11 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए है।

 

 

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article