MUM vs SIK Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 20, 2019 12:31 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 11:49 am IST

MUM vs SIK Dream 11 Hindi Prediction | मुंबई बनाम सिक्किम

MUM vs SIK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019

Venue : Emerald High School Ground, Indore

Date & Time : 21 Feb 2019, 9:30 AM IST

 

MUM vs SIK Match Preview

21 फरवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. ये इस टूर्नामेंट का 11वां संस्करण है. बता दें, मुंबई घरेलू क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. इस बार मुंबई को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम में कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी इस बार खेल रहे हैं.

 

सितारों से सजी मुंबई की टीम

पृथ्वी शॉ फिट होकर टीम में में लौट चुके हैं. श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाढ, तुषार देशपांडे और सूर्यकुमार यादव जैसे कुछ बड़े नाम हैं, जो मुंबई को खिताब दिला सकते हैं.  मुंबई के लिए हालिया रणजी सीजन अच्छा नहीं गया.

लीग स्टेज से आगे टीम बढ़ नहीं पाई. हालाँकि, इससे पहले रहाणे की कप्तानी में पिछले साल मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार मुंबई से काफी उम्मीदें है.

 

सिक्किम दे सकता है कड़ी टक्कर

आपको बता दें, मुंबई का पहला मैच सिक्किम से होने वाला है. कागजी आंकड़ों पर मुंबई के आगे सिक्किम की टीम कहीं नहीं ठहरती है. लेकिन, टी20 फोर्मेट में आप किसी टीम की जीत या हार का अनुमान नहीं लगा सकते. सिक्किम ने इस रणजी सीजन प्लेट ग्रुप में पांचवें स्थान पर रही थी.

 

मिलिंद कुमार-ईश्वर चौधरी पर नजरें

टीम की ओर से मिलिंद कुमार ने इस रणजी सीजन सबसे ज्यादा 1131 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने 22 विकेट भी झटके थे. सिक्किम के लिए इश्वर चौधरी ने 51 विकेट और बिपुल शर्मा ने 26 विकेट हासिल किये थे. तो ये, तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सिक्किम को इस टूर्नामेंट में आगे लेकर जा सकते हैं.

 

MUM vs SIK Team News

मुंबई और सिक्किम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

मुंबई की कप्तानी Ajinkya Rahane कर रहे हैं. 

 

MUM vs SIK Squad

Mumbai :

Ajinkya Rahane(c), Prithvi Shaw, Shreyas Iyer, Shardul Thakur, Dhawal Kulkarni, Siddhesh Lad, Aditya Tare, Suryakumar Yadav, Akash Parkar, Eknath Kerkar, Dhrumil Matkar, Shams Mulani, Shubham Ranjane, Tushar Deshpande, Royston Dias

 

Sikkim :

Tashi Pintso, Karma Bhutia, Mandup Bhutia, Rinzing Bhutia, Bibek Dayali, Bipul Sharma, Ishwar Chaudhary, Nilesh Lamichaney, Lee Yong Lepcha, Milind Kumar, Pritam Nirala, Amosi Rai, Plazor Tamang, Asish Thapa

जसप्रीत बुमराह और चहल लगा सकते हैं ‘विकेटों का पचासा’, जानें कौन है सबसे ज्यादा करीब

MUM vs SIK Playing 11

Mumbai :

विकेटकीपर : A Tare

बल्लेबाज : A Rahane, P Shaw, S Lad, S Iyer, S Yadav

ऑलराउंडर : S Mulani

गेंदबाज : D Kulkarni, S Thakur,  S Ranjane/ A Parkar, T deshpande

 

Sikkim :

विकेटकीपर : B Dayali

बल्लेबाज : A Thapa, N Lamichaney, K Bhutia

ऑलराउंडर : Milind Kumar, B Sharma, LY Lepcha

गेंदबाज : I Chaudhary, M Bhutia, P Tamang, T Pintso/R Bhutia

 

MUM vs SIK Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Tare बेस्ट ऑप्शन हैं. B Dayali को न ही चुनें.

बल्लेबाज : P Shaw, S Iyer, S yadav ये तीनों बल्लेबाजों को आप मुंबई की तरफ से जरूर चुनें. टी20 क्रिकेट के महारथी है ये तीनों बल्लेबाज. वहीं, N Lamichaney और A Thapa को सिक्किम की तरफ से ले सकते हैं.

ऑलराउंडर : Shams Mulani ने विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. मुंबई की ओर से वह ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. Milind Kumar को आप एक टीम का कप्तान जरूर बनाएं. मिलिंद इस सीजन रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

गेंदबाज : Shardul Thakur और Tushar Deshpande को मुंबई की ओर से चुनें. जबकि I Chaudhary सिक्किम के मुख्य गेंदबाज हैं. इस रणजी सीजन इन्होंने टीम के लिए 52 विकेट चटकाए थे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article