NS-W vs OS-W Dream11 विमेंस सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 28, 2018 11:30 pm IST|Updated on: Dec 29, 2018 11:53 pm IST

NS-W vs OS-W Dream11 | नॉदर्न स्पिरिट बनाम ओटागो स्पार्क्स

NS-W vs OS-W|Who Will Win Today Match

NS-W vs OS-W Match Preview

Women Super Smash Cup के 22वें मुकाबलें में Northern Spirit की भिड़त Otago Sparks से होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।

Northern की टीम जहां सात मैचों में  2 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है। तो वही Otago की टीम के नाम इतने ही मैचों में 3 जीत दर्ज है। ऐसे में दोंनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी होगी।

 

निराशाजनक रहा है नॉदर्न का प्रदर्शन

Northern Spirit की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक ही रहा है। हालांकि टीम ने अपने पिछले मैच में Central Districts पर शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम इस लय को कायम ऱखना चाहेंगी।

पिछले मैच में Caitlin Gurrey ने बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Kate Anderson ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

टीम की इस सीजन सबसे बड़ी कमजोर टीम की बल्लेबाजी नजर आयी है। जो की निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं सकी है। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

गेंदबाजी बनी है ओटागो की हार की वजह

वही दूसरी तरफ Otago Sparks की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अपने पिछले मैच में Wellington पर बेहद शानदार जीत दर्ज का है।

टीम की बल्लेबाजी इस सीजन काफी मजबूत नजर आयी है। कप्तान Katey Martin ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Cowan, Davidson-Richards ने भी कुछ बेहद शानदार पारियां खेली है।

हालांकि Otago की गेंदबाजी टीम की कमजोरी साबित हुई है। Kasperek को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सकी है।

 

NS-W vs OS-W Team News

C Esterhuizen पिछले मैच में महंगी साबित हो गयीं थी. हो सकता है इस मैच में उन्हें नॉदर्न स्पिरिट बाहर बिठा दें.

बाकी दोनों टीमों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिख सकते हैं.

 

NS-W vs OS-W Playing 11

Northern Spirit 

विकेटकीपर – OR Lobb

बल्लेबाज – CA Gurrey, B Bezuidenhout, B Halliday, K Anderson,

ऑलराउंडर -S Curtis, FL Davis, E Richardson

गेंदबाज – A Rout, M Hyde (Doubt : C Esterhuizen)

 

Otago Sparks

विकेटकीपर – K Martin

बल्लेबाज – Alie Davidson-Richards, M Cowan, P inglis

ऑलराउंडर – L Kasperek, M Gibbs, CG Blakely,

गेंदबाज – KA Haffernan, KJ Black, E Carson, E Brown

 

NS-W vs OS-W SQUAD

Northern Spirit Squad  – Bernadine Bezuidenhout, Carolyn Esterhuizen, Sam Curtis, Kate Anderson, Brooke Halliday, Eimear Richardson, Falicity Leydon Davids, Nensi Pattel, Alisha Rout, Mereana Hyde, Charlotte Sarsfield, Lily Mulivai, Brianna Perry, Olivia Lobb, Caitlin Gurrey,

Otago Sparks Squad – Katey Martin (c), Emma Black, Caitlin Blakely, Ella Brown, Eden Carson, Millie Cowan, Alie Davidson-Richards, Megan Gibs, Kate Heffernan, Polly Inglis, Bella James and Leigh Kasperek.

 

NS-W vs OS-W Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर कप्तान K Martin बेस्ट हैं. पिछले मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली थी.

बल्लेबाज – C Gurrey ने अब तक चार पारियों में 164 रन ठोके हैं. उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता दिखी है. सेंट्रल हिंड्स के खिलाफ पिछले मैच में गुरे 36 रन बनाकर आउट हुई थीं. वहीं, S Curtis ने भी 103 रन बनाए हैं.

M Cowan सलामी बल्लेबाज हैं ओटागो टीम की. इसलिए, हमने इन्हें चुना है. बल्लेबाजी भी अब तक सराहनीय रही है. B Halliday के बल्ले से तो अब टतक कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला है. उम्मीद करते हैं कि इस मैच में अच्छा खेल जाए.

ऑलराउंडर –ऑलराउंडर में L Kasperek बेस्ट हैं. इंटरनेशनल अनुभव का इस टूर्नामेंट में इन्होने खूब फायदा उठाया है. 97 रन बनाने के अलावा कास्पेरेक ने आठ विकेट भी झटके हैं.

A Davidson ने केंटरबरी मैजिशियन के खिलाफ तो 80 रनों की मैच जिताऊ पारी भी खेली थी. E Richardson के नाम सात विकेट दर्ज है.

गेंदबाज – E Black ने पांच पारियों में पांच विकेट हासिल की है. A Rout ने पिछले मैच में 20 रन खर्च कर एक विकेट हासिल की थीं. कुल मिलाकर, ये इनकी किफायती गेंदबाजी थी. E Carson तीसरी गेंदबाज इस टीम में होंगी।

 

BEN vs DEL Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article