NZ vs PAK Dream11 पहला टी20 Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 30, 2018 4:40 pm IST|Updated on: Oct 31, 2018 10:18 am IST

NZ vs PAK Dream11 Team| न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20

NZ vs PAK Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

Abu Dhabi,31st October 9:30 pm

Pakistan के खिलाफ सीरीज खेलने दुबई पहुंची New Zealand की टीम टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें में बुधवार को Pakistan से भिड़ेगी। New Zealand को pakistan के खिलाफ 3 टी20, तीन वनडे और इतने ही टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका आगाज बधुवार को टी20 सीरीज के पहले मुकाबलें से होगा, जो की अबू धाबी में खेला जाएगा। यह पूरी ही सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।

New Zealand टीम की बात की जाए तो काफी मजबूत नजर आती है। टीम के पास टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार है। टीम के पास जहां बल्लेबाजी में Colin Munro, Glen Philips,Ross Taylor जैसें ताबड़तोड़ बल्लेबाज मौजूद है। तो वही टीम के पास Tim Southee Adame Milne, Ish Sodhi जैसे टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज भी मौजूद है। टीम के पास Grandhomme , Lockie Ferguson जैसें ऑलराउंडर भी मौजूद है जो की टीम को और मजबूती प्रदान करते है।

टीम के कई खिलाड़ी अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेले है, ऐसें में उस चीज का उनको फायदा मिल सकता है।खासतौर पर Colin Munro जैसे बल्लेबाज को जिन्होने यहां काफी मैच खेले है।

वही दूसरी तरफ अपनी घरेलू परिस्थिती में खेल रही Pakistan की टीम बेहद खतरनाक नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का टी20 में सपूड़ा साफ करने के बाद Pakistan की टीम बेहद आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में खासतौर पर Babar Azam जिन्होने तीनों ही मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

टीम की गेंदबाजी की बात की जाए Hasan Ali, Shadab Khan ,Faheem Ashraf  की मौजूदगी में टीम का गेंदबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज में गेंदबाजों ने पूरी तरीके से अपनी छाप छोड़ी थी। ऐसें में New Zealand की टीम के लिए पार पाना कतई आसान नही होगा।

 

पिच कंडिशन

हाल ही में खेली गयी Pakistan और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पिच से गेंदबाजों को काफी मदद देखने को मिली थी। पिच में गेंदबाजों के लिए मदद होगी, वही बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिलकुल आसान नही होगा।

यह भी पढ़े – Icc Warns khaleel Ahmad:Handed one demerit Point

 

NZ vs PAK Dream11 Team News

New Zealand  की टीम में Ajaz Patel को टी20 टीम में शामिल किया है।

Corey Anderson और Glenn Phillips को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है।

Fakhar Zaman को घोषित 12 प्लेयरों की लिस्ट में जगह नही दी गयी है। Fakhar इस मैच में नही खेलेगें।

Sahibzada Farhan को 12 प्लेयरों में शामिल किया गया है। वो इस मैच में खेलते दिखाई दे सकते है।

 

NZ vs PAK Playing 11

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Glenn Philips

बल्लेबाज – Kane Williamson , Colin Munro, Ross Tayor, Mark Chapman

ऑलराउंडर – Colin de Grandhomme, Corey Anderson

गेंदबाज – Ish Sodhi, Tim Southee, Adam Milne, Lockie Ferguson

 

Pakistan Playing11

विकेटकीपर – Safraz Ahmed

बल्लेबाज – Sahibzada Farhan, Babar Azam, Shoaib Malik , Mohammad Hafeez, Asif Ali

ऑलराउंडर – Imad Wasim, Faheem Ashraf

गेंदबाज – Hasan Ali, Shadab Khan, Shaheen Afridi

 

NZ vs PAK SQUAD

Pakistan Squad – Fakhar Zaman ,Mohammad Hafeez , Sahibzada Farhan, Babar Azam, Shoaib Malik , Asif Ali, Hussian Talat, Sarfraz Ahmed(c), Shadab Khan, Shaheen Afridi, Usman Khan, Hasan Ali, Imad Wasim, Waqas Maqsood, Faheem Ashraf.

New Zealand Squad – Kane Williamson(c), Mark Chapman, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Adam Milne , Colin Munro,Seth Rance, Tim Seifert, Ish Sodhi, Tim Southee, Ross Taylor, Corey Anderson, Glenn Phillips, Ajaz Patel.

 

NZ vs PAK Dream11 Team

विकेटकीपर  – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Phillips अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Phillips बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है और वो इस खेल के काफी अच्छे बल्लेबाज भी है।

बल्लेबाज – बल्लेबाज के तौर पर Babar Azam, Mohammad Hafeez , Shoaib Malik, Kane Williamson सबसे अच्छी चॉइस रहेंगे। Babar Azam  इस समय बेहतरीन फॉर्म में है, और इस मैदान पर उन्होने काफी रन बनाए है। वही KaneWillliamson  हर फॉर्मेंट के सबसे बेस्ट बल्लेबाज माने जाते है।

ऑलराउंडर -ऑलराउंडर के तौर पर Imad Wasim , Colin de Grandhomme  सबसे अच्छे विकल्प होगें। Imad Wasim का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का रहा था, ऐसे में वो एक शानदार ऑप्शन होगे।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Hasan Ali, Shadab Khan, Tim Southee, Ish Sodhi अच्छे विकल्प होगें। Shadab और Hasan Ali, बेहतरीन फॉर्म में है। वही Tim  Southee, Ish Sodhi इस फॉर्मट के सबसे बेस्ट गेंदबाज माने जाते है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article