OTG vs CD Dream11 सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 5, 2019 12:24 pm IST|Updated on: Jan 5, 2019 12:24 pm IST

OTG vs CD Dream11 Team |ओटागो बनाम सेंट्रल स्टैग्स

OTG vs CD Dream11|Who Will Win Today Match

Dunedin January 06 at 8:30 AM

 

 

OTG vs CD Match Preview

Super Smash Cup के 11वें मुकाबलें में Central Districts की टीम की भिड़त पॉइंटस टेबल में टॉप पर मौजूद Otago की टीम से होगी। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Otago के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम को Northern Knights के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही Central Districts को Wellington के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

 

हार को भुलाना चाहेंगी ओटागो की टीम

Otago की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टीम को इस सीजन अबतक कुल 3 मैच खेलें है जिसमें टीम को 2 में जीत मिली है, जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

पिछले मैच में टीम की बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम अपने 20 ओवर में महज 97 रन ही बना सकी थी। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

हालांकि टीम की गेंदबाजी टूर्नामेंट में अबतक शानदार रही है। Northern Knights के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। Christi Viljoen अबतक टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे है।

 

सेंट्रल को जीत की सख्त जरुरत

Central Districts की हालात इस सीजन खस्ता है। टीम ने अबतक खेलें तीन मुकाबलों में मात्र एक में जीत दर्ज की है. जबकि बाकी दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की बल्लेबाजी शानदार बल्लेबाज होने के बावजूद भी कुछ खास नहीं कर सकी है। George Worker, Will Young, Tom Bruce  जैसे बल्लेबाज अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।

टीम की गेंदबाजी में भी इस सीजन अबतक वो धार नहीं नजर आयी है। टीम के गेंदबाज अहम मौकों पर विकेट निकालनें में नाकामयाब रहे है।

 

OTG vs CD Team News

Ajaz Patel इस मैच मे खेलतें दिखाई देंगें।

दोनों टीमोें ने अपने अंतिम 12 खिलाडियों की घोषणा कर दी है। 

 

OTG vs CD Playing 11

 

Central Districts Playing 11

विकेटकीपर : Dane Cleaver (wk),

बल्लेबाज : George Worker, Josh Clarkson, Will Young, Tom Bruce (c), Dean Foxcroft

ऑलराउंडर :  Kieran Noema-Barnett,

गेंदबाज : Ben Wheeler, Ajaz Patel, Blair Tickner, Seth Rance

 

Otago Playing 11

विकेटकीपर – Ben Cox

बल्लेबाज –, Hamish Rutherford, Shawn Hicks , Josh Finnie

ऑलराउंडर – Michael Rippon, Anaru Kitchen, Nathan Smith (Doubt :Ben Raine)

गेंदबाज – Jacob Duffy , Matt Bacon,(Doubt :Jack Hunter)

 

OTG vs CD SQUAD

Otago Squad  – Matt Bacon, Ben Cox, Jacob Duffy, Josh Finnie, Shawn Hicks, Jack Hunter, Anaru Kitchen, Ben Raine, Michael Rippon, Hamish Rutherford, Nathan Smith, Brad Wilson.

Central Districts Squad – Tom Bruce(c), Josh Clarkson, Dane Clarkson, Dane Cleaver, Dean Foxcroft, Willem Ludick, Kieran Noema Barnett, Ajaz Patel, Seth Rance, Blair Tickner, Ben Wheeler, George Worker, Will Young.

 

OTG vs CD Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dean Cleaver सबसे अच्छे विकल्प होगें। Cleaver बल्लेबाजी क्रम में काफी ऊपर आते है। ऐसे में शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बटोर सकते है.

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Hamish Rutherford,  Will Young, Tom Bruce सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tom Bruce टूर्नामेंट में अबतक अच्छे टच में नजर आए है। वही Hamish Rutherford पिछले कुछ समय से बेहद शानदार फॉर्म में है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anaru Kitchen,George Worker Michael Rippon सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Kitchen ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Rippon अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jacob Duffy, Matt Bacon, Ajaz Patel, Ben Wheeler सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jacob Duffy ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थें। वही Ajaz Patel बेहद कारगर साबित हो सकते है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article