PK-W VS AU-W DREAM11 पहला वनडे Match Prediction, Match Preview

Published on: Oct 17, 2018 11:44 am IST|Updated on: Oct 17, 2018 5:58 pm IST

PK-W VS AU-W DREAM11 TEAM | PAKISTAN WOMEN VS AUSTRALIA WOMEN पहला वनडे 

 

PK-W vs AU-W Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match

Kuala Lumpur, October 18 at 07:30 AM IST

 

कल से ICC Womens Championship की एक और सीरीज शुरू होने जा रही है. डिफेंडिंग चैंपियन Australia Women टीम Pakistan Women खिलाफ लोहा लेने के लिए उतरेगी. आपको बता दें, ये पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सीरीज है. ऐसे में जीतने वाली टीम के पास ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने का सुनहरा मौका है. 18 से 22 अक्टूबर तक दोनों टीमें तीन वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पकिस्तान की महिला टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी टकराएगी. गौरतलब है कि अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को अपनी ही सरजमीं पर 3-0 से मात दी थी.

 

तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाए थे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने ताबड़तोड़ 46 की औसत से 138 रन ठोके. कप्तान मग लेनिंग भी अपनी प्रतिष्ठा अनुरूप लगातार रन बना रही है. उन्हें हालिया सीरीज में सिर्फ दो मैचों में बैटिंग करने का मौका मिला. और इन दो मैचों में लगभग 75 की औसत सी 75 रन बनाए. वहीं अगर, आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो एलिस हिली टॉप पर हैं. हिली ने 335 रन बनाए हैं. जबकि निकोल बोल्टन भी हिली से ज्यादा पीछे नहीं है. उनके नाम कुल 325 रन है. गेंदबाजी में मेगन शूट ने इस चैंपियनशिप में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं.

 

पकिस्तान भी है फॉर्म में

दूसरी ओर पकिस्तान महिला टीम इस समय आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप में भारत के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है. हालाँकि, नेट रन रेट के आधार पर भारतीय टीम पकिस्तान से आगे है. मगर, इस सीरीज को जीत पाक महिला टीम आगे निकल सकती है. और इसकी पूरी जिम्मेदारी कप्तान जावेरिया खान पर होंगी. जो अपनी टीम की लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. जावेरिया खान ने जहाँ 253 रन बनाए हैं. वहीं, नाहिदा खान के नाम 247 रन दर्ज है. पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने इस दौरान सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए हैं. लिहाजा, टीम के पास इतिहास रचने के सुनहरा मौका है. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा विपक्षी टीम के लिए स्पेशल ही होता है.

 

PITCH REPORT 

कुआलालंपुर का ये मैदान गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहाँ पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, खासकर दूसरी पारी में. स्पिनर्स यहाँ की पिच पर ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. बता दें, कुआलालंपुर के इस मैदान में औसतन पहली पारी में लगभग 243 रन बनते हैं. जबकि दूसरी पारी में 167 रन. यहाँ उच्च स्कोर 309 का रहा है. जो भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. जबकि न्यूनतम स्कोर 162 का रहा है.

 

PK-W VS AU-W TEAM NEWS 

चोटिल बिस्माह मारूफ की टीम में वापसी हो सकती है.

 

PK-W VS AU-W Full Squad

 

Pakistan Women :

Sana Mir, Javeria Khan (c), Diana Baig, Nahida Khan, Nida Dar, Sidra Ameen, Anam Amin, Sidra Nawaz (wk), Aliya Riaz, Muneeba Ali, Aiman Anwer, Ayesha Zafar, Nashra Sandhu, Natalia Pervaiz, Omaima Sohail

 

Australia Women:

Rachael Haynes, Megan Schutt, Elyse Villani, Alyssa Healy (wk), Meg Lanning (c), Ellyse Perry, Nicole Bolton, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Nicola Carey, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Tayla Vlaeminck

PK-W VS AU-W PLAYING 11

 

Pakistan Women:

विकेटकीपर – Sidra Nawaz

बल्लेबाज – Javeria Khan, Muneeba Ali, Ayesha Zafar, Nahida Khan
ऑलराउंडर – Sana Mir, Nida Dar

गेंदबाज – Anam Amin, Nashra Sandhu, Aiman Anwer, Diana baig

Australia Women :

विकेटकीपर – Alyssa Healy

बल्लेबाज– Meg Lanning, Beth Mooney, Elyse Villani, Nicole Bolton, Rachael Haynes

ऑलराउंडर – Ellyse Perry

गेंदबाज– Sophie Molineux, Ashleigh Gardner, Delissa Kimmince, Megan Schutt

 

PK-W vs AU-W Dream11 Fantasy Tips

 

विकेटकीपर : Alyssa Healy मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 138 रन ठोके.

बल्लेबाज : Meg Lanning और Elyse Villani हमेशा से अच्छा खेलती आई है. अभी पिछले महीने ही Elyse Villani ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक ठोका था. दूसरी ओर, Javeria Khan और Nahida Khan पाकिस्तान की रन मशीन हैं. जबकि Sidra Ameen निचले ऑर्डर बड़ी पारी खेलने में सक्षम है.

ऑलराउंडर : Ellyse Perry और Sana Mir बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं.

गेंदबाज : Sophie Molineux और Megan Schutt विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. पेस के साथ इन दोनों गेंदबाजों में विकेट लेने की काबिलियत है. यही वजह है कि सोफी और मेगन ऑस्ट्रेलिया पेस अटैक की अगुवाई करती हैं. इसके अलावा Diana baig पर भी दाँव खेला जा सकता है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article