PS-W vs MR-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 21, 2018 1:47 pm IST|Updated on: Dec 21, 2018 5:17 pm IST

PS-W vs MR-W Dream 11 Team | पर्थ स्कोर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

PS-W vs MR-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Women’s Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue: W.A.C.A. Ground, Perth

Time-Table: 22 Dec 2018, 2:00 PM IST

 

PS-W vs MR-W Match Preview

विमेंस बिग बैश लीग में कल पर्थ स्कोर्चर्स का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स से होने वाला है. ये मैच पर्थ के मशहूर वाका ग्राउंड पर खेला जाएगा. पर्थ स्कोर्चर्स का ये होमग्राउंड है. ऐसे में पर्थ टीम को घरेलू दर्शकों की कोई कमी नहीं होगी.

विलानी कप्तानी में भी हिट

मेग लेनिंग की अनुपस्थिति में अब तक एलिसा विलानी पर्थ स्कोर्चर्स को लीड किया है. इस टीम ने छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

हालांकि, टीम शानदार फॉर्म में हैं. खासकर, विलानी और हीथर ग्राहम ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी पर कहीं न कहीं लेनिंग के बिना कमजोर दिख रही है. बोल्टन की बल्लेबाजी फॉर्म में नहीं है.

हालांकि, वह गेंद से जरुर अच्छा योगदान दे रही है. जबकि कैट क्रॉस उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. पर्थ स्कोर्चर्स का पिछला मैच होबार्ट हरिकेंस के साथ हुआ था. जहाँ टीम ने सुपर ओवर में ये मैच अपने नाम किया था.

 

रेनेगेड्स के पास उपर आने का मौका

दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिर्फ चार मुकाबले ही खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. पिछले मैच में ब्रिसबेन हीट से टीम को 21 रनों की हार मिली थी.

ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 174 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. टीम की तरफ से गेंदबाजी में मोली स्ट्रानो ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके थे. जबकि सोफी मोलिनेक्स को दो विकेट मिले.

 

मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन

लेकिन, बल्लेबाजी टीम की फ्लॉप रही. डेनियली व्याट और एमी सैटर्थवाईट ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. लेकिन, पहला विकेट गिरने के बाद टीम पूरी तरह लडखडा गयी.

तारीफ़ करनी होगी ब्रिसबेन की गेंदबाजों की भी, जिन्होंने रनों पर अंकुश लगाया. लिहाजा, मेलबर्न की टीम 20 ओवर में 153 रन ही बना सकी. टीम को 21 रनों से हारना पड़ा.

PS-W vs MR-W Team News

Perth Scorchers :

पर्थ स्कोर्चर्स की कप्तान Meg Lanning की टीम में वापसी हुई है. बदले में तेज गेंदबाज Hayley Jensen को टीम से बाहर जाना पड़ा है.

Megan Banting की जगह Mathilda Carmichael को लाया गया है.

 

Melbourne Renegades:

Claire Koski की टीम में वापसी हुई है.

Maitlan Brown को भी अगले दो मैचों के लिए टीम में जगह मिली है.

 

PS-W vs MR-W Full Squad

Perth Scorchers :

Elyse Villani, Meg Lanning (c), Amy Ellen Jones, Nicole Bolton, Kate Cross, Mathilda Carmichael, Lauren Ebsary, Heather Graham, Emma King, Chloe Piparo, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel, Bhavi M Devchand

 

Melbourne Renegades:

Jess Cameron, Danielle Wyatt, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite, Emma Inglis, Anna Lanning, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Claire Koski, Maitlan Brown, Molly Strano, Jessica Duffin, Tayla Vlaeminck, Erica Kershaw, Courtney Webb

 

PS-W vs MR-W Playing 11

Perth Scorchers :

विकेटकीपर : Amy Ellen Jones

बल्लेबाज : Meg Lanning, Ellyse Villani (c), Chloe Piparo, Lauren Ebsary,

ऑलराउंडर : Nicole Bolton, Heather Graham

गेंदबाज : Kate Cross, Emma King, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel

 

Melbourne Renegades:

विकेटकीपर : Emma Inglis

बल्लेबाज : Amy Satterthwaite (c), Danielle Wyatt, Erica Kershaw, Jessica Duffin,

ऑलराउंडर : Sophie Molineux, Courtney Webb

गेंदबाज : Lea Tahuhu, Georgia Wareham, Molly Strano, Tayla Vlaeminck,

 

PS-W vs MR-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : E inglis की जगह A Jones को टीम में लेना सही रहेगा.

बल्लेबाज : E Villani इस समय टूर्नामेंट की दूसरी लीडिंग रन स्कोरर हैं. छह मैचों में 233 रन बना चुकी हैं. D wyatt पारी की शुरूआत करते हैं. तीन मैचों में उन्होंने 103 रन बनाए हैं. जबकि A Satterthwaite पिछले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप हो रही थी.

लेकिन, पिछले मैच में उन्होंने 38 रनों की पारी खेलकर काफी हद तक फॉर्म में आने की कोशिश की. L Ebsary को टीम में ले सकते हैं. हालांकि, एब्सरी रन नहीं बना पा रही है.

ऑलराउंडर : N Bolton ने पिछले मैच में तीन विकेट हासिल की थी. H Graham पर्थ की बड़ी मैच विनर खिलाड़ी हैं. अब तक 11 विकेट चटका चुकी हैं. S Molinuex औसत प्रदर्शन कर रही हैं.

गेंदबाज : M Strano ने पिछले मैच में चार विकेट हासिल की थीं. G Wareham और E King को दूसरी और तीसरी गेंदबाज के तौर पर चुन सकते हैं.

 

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली की बादशाहत कायम, नाथन लियोन-बुमराह को हुआ बड़ा फायदा

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article