PS-W vs ST-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 29, 2018 11:19 am IST|Updated on: Dec 29, 2018 6:17 pm IST

PS-W vs ST-W Dream 11 Team | पर्थ स्कोर्चर्स बनाम सिडनी थंडर

PS-W vs ST-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Women’s Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue : Lilac Hill Park, Perth

Time-Table : 30 Dec 2018, 9:20 AM IST

 

PS-W vs ST-W Match Preview

इस वीकेंड महिला बिग बैश लीग में एक बार फिर पर्थ स्कोर्चर्स की टीम सिडनी थंडर से भिड़ने वाली है. शनिवार को पर्थ के एल हिल पार्क में ये मैच खेला जाएगा. इससे पहले शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था. जहाँ सिडनी थंडर को एकतरफे मुकाबले में पर्थ स्कोर्चर्स ने छह विकेटों से हरा दिया.

 

फिर चली ‘मेगास्टार’ लेनिंग की आंधी

हालांकि, सिडनी थंडर के बल्लेबाजो ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. 20 ओवर्स में टीम ने पर्थ के सामने पांच विकेट खोकर 179 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन, मेग ‘स्टार’ लेनिंग के सामने थंडर की एक न चली. लगातार तीसरे मुकाबले में मेग लेनिंग ने 70 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

 

मेग लेनिंग की लगातार तीसरी फिफ्टी

चोट के बाद मेग लेनिंग अब तक एक बार भी किसी गेंदबाज के हाथों आउट नहीं हुई है. दो मौके पर रन आउट और एक मैच में नाबाद रहीं थी. यूँ कह सकते हैं कि स्कोर्चर्स की जीत या हार के बीच मेग लेनिंग खड़ी है. और विरोधी खिलाड़ियों को इनसे पार पाना मुश्किल है. एलिसा विलानी भी अच्छा साथ दे रही हैं. विलानी ने भी इस मैच में नाबाद 66 रनों की पारी खेली.

 

थंडर की गेंदबाजी रही फीकीं

वहीं, सिडनी थंडर की बात करें तो रचेल हेंस के बल्ले से 50 रन निकले. तो विकेटकीपर बल्लेबाज रचेल प्रीस्ट ने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. थंडर की बल्लेबाजी शानदार रही. और 179 रनों का लक्ष्य किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता.

मगर, इस मैच में टीम की गेंदबाजी फीकीं रह गयी. निकोला कैरी ने दो और लिजा ग्रिफिथ ने एक विकेट निकाले. उधर, पर्थ टीम की तरफ से पीपा क्लेरी को भी दो विकेट मिले .

 

PS-W vs ST-W team news

रिपोर्ट्स की मानें तो E Villani को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. इस मैच में वह खेल नहीं पाएंगी.

विलानी की जगह M Banting को टीम में लाया गया है.

सिडनी थंडर की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. लेकिन, स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं हुई है.

PS-W vs ST-W squad

Perth Scorchers :

Elyse Villani, Meg Lanning (c), Amy Ellen Jones, Nicole Bolton, Kate Cross, Hayley Jensen, Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Lauren Ebsary, Heather Graham, Emma King, Chloe Piparo, Emily Smith, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel, Bhavi M Devchand

 

Sydney Thunder :

Harmanpreet Kaur, Stafanie Taylor, Rachael Haynes, Alex Blackwell (c), Rachel Priest, Rene Farrell, Naomi Stalenberg, Nicola Carey, Belinda Vakarewa, Maisy Gibson, Samantha Bates, Hannah Darlington, Rachel Trenaman, Lisa Griffith, Saskia Horley

 

PS-W vs ST-W playing 11

Perth Scorchers :

विकेटकीपर : Amy Jones

बल्लेबाज : Meg Lanning (c), Lauren Ebsary, Chloe Piparo, Megan Banting

ऑलराउंडर : Nicole Bolton, Heather Graham

गेंदबाज : Kate Cross, Emma King, Taneale Peschel, P Clearey ( Doubt :Hayleigh Brennan)

 

Sydney Thunder :

विकेटकीपर : R Priest

बल्लेबाज : Alex Blackwell, H Kaur, R Haynes, Naomi Stalenberg

ऑलराउंडर : S Taylor, N Carey

गेंदबाज : Rene Farrell, Samantha Bates, Maisy Gibson,  Lisa Griffth

 

PS-W vs ST-W dream 11 fantasy tips

विकेटकीपर : A Jones फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. जबकि R Priest के बल्ले से मैच दर मैच रन निकल रहे हैं. पिछले मैच में रचेल ने 43 रन बनाए थे.

बल्लेबाज : M lanning लगातार तीन मैचों से 70 प्लस रन बना रही हैं. R haynes सिडनी थंडर की सलामी बल्लेबाज हैं. और सबसे अच्छी बात ये है कि रचेल अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. पिछले मैच में रचेल ने अर्धशतक लगाया था.

L Ebsary को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है. फिर भी एब्सरी अच्छी विकल्प हैं. H Kaur को टीम में रखना न भूलें. भारत की इस स्टार बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में धूम मचा रखी है. हर मैच में हरमनप्रीत के बल्ले से धमाकेदार इनिंग निकल रही है.

ऑलराउंडर : H Graham को पिछले मैच में विकेट नहीं मिला. बावजूद इसके वह अभी टूर्नामेंट की लीडिंग विकेट-टेकर हैं. S taylor और N Carey को टीम में रखें. दोनों मैच विनर प्लेयर हैं.

गेंदबाज : सिडनी थंडर की तरफ से गेंदबाजी में R farell बेस्ट गेंदबाज हैं. रेने फैरेल ने अब तक 11 विकेट हासिल की हैं. M Gibson के साथ E King/ T peschel बेहतर ऑप्शन हो सकती हैं.

 

VID vs MUM Dream 11 रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article