IPL 2019:- KKR की टीम में शामिल हुआ केरल का खतरनाक ‘वॉरियर’, जो दिलाएगा टीम को जीत

Published on: Mar 14, 2019 12:58 am IST|Updated on: Mar 14, 2019 10:35 am IST

credit-Twitter

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का शंखनाद 23 मार्च से होने जा रहा है. जिसके पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी. इसके अगले ही दिन कोरबो लोड़बो जीतबो रे का नारा देने वाली केकेआर अपने युद्ध की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी. मगर उससे पहले केकेआर ने एक उम्दा गेंदबाज़ को टीम में शामिल किया है. जो एक Warrior की तरह लड़ेगा.

खिताबी हैट्रिक पर KKR की नज़र

पिछलें 11 सीजन में 2 बार IPL ख़िताब पर कब्ज़ा कर चुकी केकेआर की टीम ने इस बार हैट्रिक मारने के लिए, एक हैट्रिक चटकाने वाले गेंदबाज़ को ही टीम में शामिल किया है. जिसका नाम है संदीप वारियर. ये गेंदबाज़ घरेलू सर्किट में केरल की टीम से खेलता है. और इस सीजन में तहलका मचा देने के कारण केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है.

 घरेलू सीजन में संदीप का धमाकेदार प्रदर्शन

credit-Twitter
credit-Twitter

 

संदीप वारियर ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में केरल के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैच में 44 विकेट लिए थे. उसके बाद हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में आंध्रा के खिलाफ संदीप ने हैट्रिक लेकर केरल टीम को जीत भी दिलाई थी.

इस तरह संदीप ने ली हैट्रिक

मैच के अंतिम ओवर में आंध्रा टीम को 10 रनों की जरूरत थी. जबकि टीम के तीन विकेट बाकी थे. तभी संदीप की पहली गेंद पर आंध्रा के बल्लेबाज़ ने एक बनाया और उसके बाद तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर संदीप ने हैट्रिक के साथ अपनी केरल टीम को जीत दिला दी. ऐसे में संदीप की Warrior जैसी गेंदबाजी देखकर उन्हें केकेआर ने तुरंत अपनी टीम में शामिल कर लिया.

KKR की Bowling हुई मजबूत

credit-PTI
credit-PTI

इस तरह अब केकेआर के पास पहले से टीम में मौजूद लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गुरनी, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा और कमलेश नागरकोटी जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों के साथ संदीप का नाम भी जुड़ गया है. बता दें की संदीप इससे पहले आरसीबी में भी रह चुकें है मगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

चार साल से केकेआर को खिताबी जीत का इंतज़ार

कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले चार सीजन के इंतजार के बाद 2012 में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. इसके बाद टीम ने 2014 में एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ऐसे में चार साल बाद एक बार फिर KKR की टीम नए Warriors के साथ मैदान में फतह हासिल करने के इरादे से उतरेगी.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article