Eng vs WI : IPL के लिए इंग्लैंड ने 3 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से कर दी छुट्टी

Published on: Feb 27, 2019 1:09 am IST|Updated on: Feb 27, 2019 10:55 am IST

credit-wisden
इंग्लैंड ने विश्वकप 2019 में खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट रखने के लिए अभी से चाल चलना शुरू कर दी है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और आईपीएल के बीच कम समय होने के कारण, इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के तीन स्टार खिलाड़ियों को दो हफ्ते की छुट्टी दी है. जिसमे मोईन अली की जगह पर युवा सैम करन को बुलाया गया है.

 

2 मार्च से खत्म होगी वनडे सीरीज़ 

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सेंट लूसिया में 2 मार्च को खेले जाने वाले वनडे सीरीज़ के अंतिम पांचवे मैच के बाद मोइन इंग्लैंड वापस लौट जायेंगे, उनकी जगह टीम में युवा ऑल राउंडर सैम करन को शामिल किया जायेगा.

 

स्टोक्स और बटलर की भी हुई चांदी

वही टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे की बेन स्टोक्स और जोस बटलर को भी IPLकी राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ने के दो हफ्ते पहले छुट्टी देने का एलान कर दिया है. जिससे वो आईपीएल से पहले खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे और फिट रहेंगे. मोईन को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने रिटेन किया था.

RCB के लिए पहला मैच खेल सकते है मोईन

Credit-ap
Credit-ap

आईपीएल 2019 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 23 मार्च को खेला जायेगा. जिसके चलते RCB के कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ी जल्द ही कैम्प में शामिल होंगे. इन सब चीज़ों को देखते हुए मोईन ने दो माह तक चलने वाले टूर्नामेंट से पहले खुद को तरोताज़ा करने का फैसला किया था. जिसमें उनके बोर्ड ने मूहर लगा दी.

सैम पहली बार होंगे IPL का हिस्सा

credit-ecb
credit-ecb

हालाँकि बात की जाये सैम करन की तो वह भी किंग इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा है. वह वनडे सीरीज़ में नहीं खेल रहे थे, जिसके चलते उन्हें टी-20 सीरीज़ में बुलाया गया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 10 मार्च को खेला जायेगा. जिसके ठीक 12 दिन बाद यानी 23 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग लीग आईपीएल के 12वें  सीजन का आगाज़ होगा.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article