साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका, श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाज़ फिलेंडर हुए बाहर

Published on: Feb 20, 2019 2:44 pm IST|Updated on: Feb 20, 2019 2:44 pm IST

Vernon Philander credit- gallo image

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका को एक और झटका लगा है। उसकी टीम के धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ वर्नोन फिलेंडर हार्मस्ट्रिंग की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जिससे विरोधी श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली होगी।

आईसीसी बेवसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिलेंडर विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर के गेंदबाज हैं और अब वह 10-12 दिनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।

मुल्डर होंगे फिलेंडर की जगह शामिल 

Wiaam Mulder, credit-gallo image
Wiaam Mulder, credit-gallo image

फिलेंडर के स्थान पर 21 साल के गैर अनुभवी खिलाड़ी वियाम मुल्डर को टीम में शामिल किये जाने की संभावना है। आपको बता दें कि 33 वर्षीय फिलेंडर ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट चटकाए थे। मेजबान टीम को इस मैच में श्रीलंका के हाथों एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

kusal-perera. photo credit- gallo image
kusal-perera. credit- gallo image

जिसमें श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा पांचवे पायदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए 153 रनों की ऐतिहासिक मैच जीताऊ पारी खेली थी। इस तरह श्रीलंका पहली ऐसी टीम बनी जो SENA देशों ( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ) को मिलाकर चौथी पारी में 300 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज़ करने वाली पहली एशियाई टीम बनी।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article