IND vs NZ: जीत के बावजूद दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली कर सकते हैं ये बड़े बदलाव

Published on: Jan 24, 2019 5:09 pm IST|Updated on: Jan 24, 2019 5:46 pm IST

न्यूजीलैंड और भारत के बीच में खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच एक तरफा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पहले मैच में हराया था। न्यूजीलैंड को एक लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम ने उसके घर में उसको हराया है। अब दोनों टीमों की नजरें दूसरे वनडे पर है।

 

पहला वनडे 3 खिलाड़ियों के लिए रहा खास

इस वनडे मैच में विराट कोहली, शिखर धवन, और मोहम्मद शमी ने अपने करियर के महत्वपूरीण रिकॉर्ड बनाएं। जहां विराट ने वनडे करियर में टॉप 10 रन बनाने वालों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई।

तो वहीं शिखर धवन 5000 वनडे रन बनाने वाले भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा, शमी 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने।

 

टीम इंडिया को करना चाहिए ये बदलाव

दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को Mount Maunganui में खेला जाएगा। पहली जीत के बाद टीम इंडिया काफी उत्साहित नजर आएगी। लेकिन टीम इंडिया को एक बदलाव करने की जरूरत है। पिछले मैचों में छोटी इंनिंग में अंबाती रायडु थोड़े ठीक फॉर्म में नहीं लगे। ऐसे में उन्हें आराम देकर दिनेश कार्तिक को जगह मिलनी चाहिए।

The Indian express

दिनेश कार्तिक की फॉर्म में किसी को जरा सा भी शक नहीं है। उन्होंने एक फिनिशर के रूप में पिछली कुछ पारियों में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है। वहीं अगर बात न्यूजीलैंड टीम की करें, तो उन्हें भी बदलाव की जरूरत है।

 

न्यूजीलैंड को है दूसरे स्पिनर की जरूरत

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को एक और स्पिनर की जरूरत होगी। मेजबान टीम को इस स्थिति में इश सोढी को खिलाना चाहिए। ब्रेसवेल या फिर फर्ग्युसन की जगह पर इश को मौका मिलना चाहिए। ताकि केन विलियमसन के पास गेंदबाजी में एक और अच्छा विकल्प मिल सके।

sportskeeda

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article