IPL 2019 : RCB vs CSK की Dream 11 Team में ये 3 धाकड़ खिलाड़ी आपके लिए हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज

Published on: Mar 23, 2019 12:02 pm IST|Updated on: Mar 23, 2019 12:22 pm IST

IPL T-20 टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरुआत शनिवार को  एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी। पहला मैच RCB vs CSK के बीच खेला जाएगा। आईपीएल में पहली बार दोनों टीमें उद्घाटन मैच में आमने-सामने हैं। खैर, इस मैच से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 धाकड़  खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आप अपनी Dream 11 Team का हिस्सा बना सकते हैं.

 

1) शिवम दुबे :

महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी  Shivam Dubey की तारीफ कर चुके हैं. आईपीएल ऑक्शन शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने कहा था कि शिवम दुबे पर भारी बोली लग सकती है. मुंबई के इस स्टार ऑलराउंडर को आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 5 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है.

Credit : RCB Twitter

बता दें, मुंबई टी20 लीग में शिवम दुबे पहली बार सुर्खियों में आए थे. जब उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया था. इसके बाद रणजी 2018-19 में शिवम मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किये थे.

ऐसे में शिवम दुबे के लिए ये आईपीएल सीजन सुनहरा हो सकता है. साथ ही CSK के खिलाफ पहले मैच में अगर शिवम का जलवा देखने को मिल गया, तो यकीन मानिए ये खिलाड़ी बहुत आगे जाएगा.

 

2) नवदीप सैनी :

दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को पिछले सीजन आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, बड़े सितारों की मौजूदगी में Navdeep Saini को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. नवदीप सैनी गौतम गंभीर के खोज हैं.

Credit : RCB Twitter

गंभीर की वजह से ही नवदीप सैनी आज आईपीएल खेल रहे हैं. बता दें, 2017-18 के रणजी सीजन में नवदीप सैनी ने 8 मुकाबलों में कुल 34 विकेट झटके थे. पेस और बाउंस के साथ सैनी इनस्विंग, आउट स्विंग फेंकने में सक्षम है.

RCB vs CSK Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

 

3) केदार जाधव :

द मैन विद गोल्डन आर्म के नाम से मशहूर kedar Jadhav पूरी तरह फिट हैं. और एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जलवा बिखेरने को तैयार हैं. पिछले सीजन उद्घाटन मैच में ही जाधव चोटिल हो बैठे थे, जिसकी वजह से उन्हें पूरे आईपीएल से बाहर जाना पड़ा था.

Credit : AFP

फिट होकर जाधव ने एशिया कप में वापसी की. और इसके बाद से टीम इंडिया के हिस्सा हैं. हालिया वनडे सीरीज में केदार जाधव ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. उम्मीद करते हैं कि पहले मैच में बेंगलुरू के खिलाफ जाधव का बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिले.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article