PUN vs HAR Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 13, 2018 4:02 pm IST|Updated on: Oct 13, 2018 4:02 pm IST

Puneri Paltan vs Haryana Steelers Match Preview, Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018 | Puneri Paltan vs Haryana Steelers

प्रो कबड्डी के छठे सीजन के आठवें दिन दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे.. पहले मुकाबलें में जहां Patna Pirates का सामना Haryana Steelers के साथ होगा.. वही दूसरे मुकाबलें में Puneri paltan का सामना अपने घरेलू मैदान पर खेल रही Haryana Steelers के साथ होगा.. दोनों ही मुकाबलें टीमों के लिए काफी अहमियत रखतें है..

Puneri Paltan की बात करें तो टीम का अभी तक का सफर मिलाजुला रहा है.. टीम ने तीन मैच खेले है जिसमें उसे एक में जीत तो एक में हार मिली है..तो वही एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है,टीम के मुख्य रेडर Nitin Tomar ने अपने काम को बखूबी तरीके से निभाया है.. Nitin ने तीन मैचों में 42 पॉइंट लाकर अपने उपयोगिता मैच दर मैच साबित करी है..

टीम के डिफेंस को कप्तान Girish Maruti ने आगे से लीड किया है, और उनका बखूबी साथ Ravi Kumar  ने दिया है.. Puneri paltan के लिए परेशानी का सबब उनके बाकी रेडरों का नही चल पाना है.. Nitin Tomar के मैट से बाहर जाते ही टीम रेड में पॉइंट के लिए तरसती नजर आती है.. जो की टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन कर सामनें आयी है..

Haryana Steelers ने अभी तक जीत का खाता नही खोला है.. सीजन की शुरुआत कप्तान के तौर पर करने वाले Surendar Nada चोट के चलते टीम से बाहर हो गए है.. जिससे टीम का डिफेंस अब काफी कमजोर नजर आया है, टीम हर एक टैंकल पॉइंट के लिए तरसती नजर आती है.. तो वही टीम क रेडिंग डिपार्टमेंट में Monu Goyat  को छोड़ कर कोई रेडर अपनी छाप नही छोड़ पाया है.. टीम कागज पर तो काफी संतुलित नजर आती है , पर मैदान में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है..

 

MATCH DETAILS

कब- 14 अक्टूबर रात 9 बजे से

कहाँ -मोतीलाल नेहरु स्कूल ऑफ स्पोर्टस ,सोनीपत

 

पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Haryana Steelers- LLLWL

Puneri Paltan – LWDWL

 

PUN vs HAR Dream11 Team News

Haryana Steelers- टीम की सीजन की शुरुआत अच्छी नही रही है, ऐसे में टीम कुछ फेरबदल कर सकती है.

Puneri Paltan- टीम पिछला मुकाबला काफी पास जा कर हारी थी, ऐसे में टीम उन सात खिलाड़ी को एक बार फिर आजमाना चाहेगी..

 

PUN vs HAR  SQUAD

Haryana Steelers:  Monu Goyat(c), Anand Surendra Tomar, Arun Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Vikash Khandola, Wazir Khan, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sudhanshu Tyagi, Sunil, Vikas, Sachin Shingade, Parveen, Kuldeep Singh,Mayur Shivtarkar, Patrick Nzau Muvai, Prateek.

Puneri PaltanGirish Maruti Ernak(c) , Nitin Tomar, Deepak Kumar Dahiya, Akshay Jadhav, GB More, Rajesh Mondal, Parvesh, Lal Mohar Yadav, Monu, Bajrang, Ravi Kumar, Vikash Khatri, Vinod Kumar, Rinku Narwal, Amit Kumar, Takamitsu Kono, Sanjay Shrestha, Sandeep Narwal.

 

PUN vs HAR Playing 7(probable)

Haryana Steelers-  Monu Goyat(c), Kuldeep Singh ,Naveen , Sunil ,Sachin Shingade, Mayur Shivtarkar, Vikash Kandola

Puneri PaltanGirish Maruti Ernak(c), Nitin Tomar, Rajesh Mondal/Akshay Jadhav, Sandeep Narwal, Sandeep, More GB, Ravi Kumar.

 

PUN vs HAR Dream11 Fantasy picks

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Girish Maruti , Ravi Kumar , Sunil , Sachin Shingade काफी अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है.. Girish का इस सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है,तो वही Sunil  ने बीते कुछ मुकाबलों में कुछ अच्छे टैंकल पॉइंट टीम को दिलाए है..

All-rounder –  ऑलराउंडर की बात करें तो इस लिस्ट में kuldeep Singh , Sandep Narwal  एक अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है.. Sandeep का पिछले मैच में प्रदर्शन भी कमाल का रहा था,ऐसें में वो एक शानदार चॉइस हो सकते है.

Raiders-  रेडर के तौर पर Nitin Tomar , Monu Goyat हमारी पहली पसंद रहेंगे दोनों ही प्लेयर अपनी-अपनी टीम के मुख्य रेडर है, और दोनों ही शानदार फॉर्म में भी है..

 

PUN vs HAR Dream11 Team

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article