HB-W vs MR-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 11, 2019 11:32 am IST|Updated on: Jan 11, 2019 11:32 am IST

HB-W vs MR-W Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

 HB-W vs MR-W Dream11|Who Will Win Today Match

Melbourne January 12 at 7:30 AM

 

 

HB-W vs MR-W Match Preview

Women Big Bash League में इस सीजन पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे चल रही Hobart Hurricanes की टीम की सामना Melbourne Renegades से होगा। Hobart ने खेले अपने 13 मैचों में महज 2 में जीत दर्ज की है। वही, Melbourne Renegades की टीम इस सीजन 6 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है।

 

बेहद निराशाजनक रहा है होबार्ट का प्रदर्शन

Hobart Hurricanes की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम मैच दर मैच जीत के लिए तरसती नजर आ रही है। टीम को अपने आखिरी मुकाबले में Adelaide Strikers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो एक या दो मैच को छोड़ कर टीम की मजबूत बल्लेबाजी बेहद खामोश नजर आयी है।

वही, टीम की गेंदबाजी भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है। टीम की स्टार गेंदबाज Alex Hartley  ने पिछले मुकाबलें में चार ओवरों में 43 रन लुटाए थें। B Hepburn को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सकी है।

 

मिलाजुला रहा मेलबर्न का अबतक का सफर

Melbourne Renegades की टीम को अपने पिछले मुकाबलें में Sydney Thunder के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dwayne Wyatt ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि कप्तान Satterthwaite का बल्ला इस सीजन अबतक खामोश ही रहा है।

Melbourne Renegades की गेंदबाजी ने जरुर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। Lea Tahuhu, M Strano  ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Tahuhu ने लगभग हर मैच में टीम को शुरुआती विकेट भी दिलाए है।

 

HB-W vs MR-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

HB-W vs MR-W Playing 11

 

Hobart Hurricanes Playing 11

विकेटकीपर : Georgia Redmayne

बल्लेबाज :Smriti Mandhana, Sasha Moloney (c), Stefanie Daffara, Corinne Hall

ऑलराउंडर : Heather Knight

गेंदबाज : Brooke Hepburn, Veronica Pyke, (Doubt : Alex Hartley)

 Melbourne Renegades Playing 11

विकेटकीपर : Emma Inglis

बल्लेबाज : Amy Satterthwaite (c), Danielle Wyatt, Jessica Duffin, Claire Koski

ऑलराउंडर :Sophie Molineux,  Courtney Webb, Maitlan Brown,

गेंदबाज : Molly Strano, Georgia Wareham, Lea Tahuhu

 

HB-W vs MR-W SQUAD

Hobart Hurricanes  Squad –  Sasha Moloney (C), Rhiann O’Donnell, Corinne Hall, Heather Knight, Ashley Day, Brooke Hepburn (VC),  Katelyn Fryett, Alex Hartley, Smriti Mandhana, Veronica Pyke, Erin Fazackerley, Stefanie Daffara, Georgia Redmayne

Melbourne Renegades Squad  –  Emma Inglis,Amy Satterthwaite (c), Danielle Wyatt, Jessica Duffin, Claire Koski,Sophie Molineux,  Courtney Webb, Maitlan Brown, Molly Strano, Georgia Wareham, Lea Tahuhu, Anna Lanning, Zoe Cooke.

 

HB-W vs MR-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Georgia Redmayne सबसे अच्छी विकल्प होगी। Georgia बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। उन्होनें टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां भी खेली है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Smriti Mandhana, Danielle Wyatt, Corinne Hall सबसे अच्छी विकल्प होगी। Mandhana ने टूर्नामेंट में कुछ बेहद शानदार पारी खेेली है। वही Danielle Wyatt ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Heather Knight, Sophie Molineux, Sasha Moloney सबसे अच्छी विकल्प होगी। Heather Knight ने पिछले मैच में बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Sophie Molineux ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज  – गेंदबाजी में Brooke Hepburn, Lea Tahuhu सबसे अच्छी विकल्प होगी। Hepburn ने टूर्नामेंट में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Tahuhu ने अपने अनुभव के दम पर काफी किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article