LW vs RW Dream 11 Team नेशनल टी-20 कप Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 25, 2018 11:45 am IST|Updated on: Dec 25, 2018 12:05 pm IST

LW vs RW Dream 11 Team | रावलपिंडी बनाम लाहौर वाइट्स

LW vs RW Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

National T-20 Cup

Match Details:

Venue: Multan

Time-Table : 25 Dec 2018, 3:30 PM IST

 

LW vs RW Match preview

पाकिस्तान में चल रहे घरेलू टी20 टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में आ गया है. लाहौर वाइट्स और रावलपिंडी के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। 25 दिसंबर को होने वाले इस मैच का आयोजन मुल्तान स्टेडियम में किया जाएगा। आपको बता दें, फाइनल का टिकट कटाने वाली रावलपिंडी की टीम पहली थी.

रावलपिंडी ने पहले सेमीफाइनल मैच में कराची वाइट्स को छह रनों से मात दी थी. इस मैच में रावलपिंडी की तरफ से ओपनर नावेद मलिक ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में हमाद आजम ने दो विकेट झटके थे.

 

इस्लामबाद को रौंद लाहौर पहुंचा फाइनल में

उधर, लाहौर वाइट्स की टीम का सामना इस्लामाबाद से हुआ था. जहाँ लाहौर ने 88 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मैच में लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 219 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में इस्लामाबाद की पूरी टीम 131 रन ही बना सकी.

टीम की तरफ से कामरान अकमल ने 93 तो अली खान ने ताबड़तोड़ 22 गेंदों में 51 रन ठोक डाले। गेंदबाजी में लाहौर की तरफ से बिलाल आसिफ, उमैद आसिफ और बट ने दो-दो विकेट झटके थे.

 

LW vs RW Match News

चूँकि, फाइनल मैच है तो ऐसे में दोनों कप्तान अपनी विनिंग टीम लेकर ही खेलने उतरेगी। बदलाव की संभावना कम ही है.

 

LW vs RW playing 11

RAWALPINDI 

विकेटकीपर : Jamal Anwar

बल्लेबाज :  Naved Ali, Haider Ali, Umar Amin, Zahid Mansoor

ऑलराउंडर : Saud Shakeel, Hammad Azam, Mohammad Nawaz, 

गेंदबाज : S Hossain, Khalid Usman, Sohail Tanvir

 

Lahore Whites :

विकेटकीपर :  Kamran Akmal

बल्लेबाज : Salman Butt, Umar Akmal, Zeeshan Ashraf,

ऑलराउंडर : Bilal Asif, Ali Khan,

गेंदबाज : Saif Badar, Wahab Riaz, Umaid Asif, Zafa Gohar, Amad Butt

 

LW vs RW full squad

 Lahore Whites Squad : 

Kamran Akmal (C), Tayyab Tahir, Salman Butt, Mansoor Amjad, Umar Akmal, Wahab Riaz, Zafar Gohar, Amad Butt, Hassan Khan, Zeeshan Ashraf, Saif Badar (E), Naseem Shah (E), Kamran Ghulam, Umar Siddiq, Ali Khan, Umaid Asif, Ali Shafiq, Ali Zaryab

 

RAWALPINDI SQUAD:

Mohammad Amir (c), Nasir Nawaz, Shadab Khan, Sohail Tanvir, Saud Shakeel, Mohammad Nawaz, Umar Amin, Fahim Ashraf, Khalid Usman, Hammad Azam, Umair Masood, Naved Malik, Zahid Mansoor, Yasir Ali, Jamal Anwar, Sami Aslam, Nihal Mansoor and Haider Ali

 

LW vs RW dream 11 fantasy tips

Lahore Whites :

S Butt ने लाहौर के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा 250 रन बनाए हैं. आठ मैचों में उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है. विकेटकीपर K Akmal ने सिर्फ चार मैचों में ही 183 रन ठोके हैं. ऑलराउंडर Ali Khan ने इस सीजन सात मैचों में 143 रन बनाए हैं.

Zeeshan Ashraf ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की है. उनके नाम टूर्नामेंट में 111 रन दर्ज है. टीम की तरफ से गेंदबाजी में Amad Butt ने सबसे ज्यादा 14 विकेट हासिल किये हैं. जबकि Bilal Asif ने 11 विकेट चटकाए हैं.

Rawalpindi

टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज Naved Malik ने तीन मैचों में 162 रन बनाए हैं. जबकि H Azam ने 160 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में mohammd Nawaz ने आठ विकेट हासिल किये हैं.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article