IPL AUCTION 2019 : अब मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखेंगे युवराज सिंह

Published on: Dec 18, 2018 9:58 pm IST|Updated on: Dec 19, 2018 12:23 pm IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की नीलामी जयपुर में जारी है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण जाना जाने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने दूसरे दौर की नीलामी में उनके बेस प्राइज एक करोड़ में ही खरीद लिया हैं.

आपको बता दें पहले दौर की IPL नीलामी में वह बिक नही पाए थे. युवराज पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था.

युवराज सिंह को मिला मुंबई का साथ

युवराज सिंह का बेस प्राइज पिछली बार 2 करोड़ रुपए था. लेकिन इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइज आधा कर दिया था.

युवराज सिंह काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन 2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की जद्दोजहत को नजर में रखते हुए वो लगातार घरेलू क्रिकेट में जरूर खेल रहे थे.

युवराज सिंह का करियर ढलान पर

बहुत ज्यादा पुरानी बात नहीं हैं, 2011 में भारत को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले युवराज सिंह के करियर का ग्राफ दिन पे दिन गिरता जा रहा था.

तीन साल पहले 2015 में युवराज सिंह को आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ में खरीदा गया था, जबकि 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था.

छह टीमों से खेल चुके हैं युवराज सिंह

आपको बता दें कि इस नीलामी से पहले युवराज सिंह आईपीएल में 6 टीमों  की तरफ से खेल चुके हैं. और अब मुंबई इंडियंस उनकी सातवीं आईपीएल टीम होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके युवराज सिंह अब रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखाई देंगे.

करोड़ो फैंस को था इंतजार

काफी समय से धुंआदार बल्लेबाजी से दूर चल रहे युवी के फैंस उनका बेसब्री से  इंतजार कर रहे थे.आखिरी बार उनके तूफानी बल्ले की झलक पिछले महीने 2 अक्टूबर को विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब बनाम रेलवेज मैच में देखने को मिली थी. उस मैच में युवी ने 96 रनों की पारी खेली थी.

MS-W vs BH-W Dream 11 Grand League Team | विमेंस बिग बैश लीग 2018-19

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article